बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे का बड़ा बयान: देश में गृहयुद्धों के लिए CJI संजीव खन्ना को ठहराया जिम्मेदार
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद निशिकांत दुबे ने एक विवादास्पद बयान देते हुए देश में उत्पन्न हो रही गृह युद्ध जैसी स्थितियों के लिए भारत के मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना को जिम्मेदार ठहराया है। उनके इस बयान के बाद सियासी गलियारों में हलचल तेज हो गई है।
क्या बोले निशिकांत दुबे?
एएनआई से बातचीत में निशिकांत दुबे ने कहा, “भारत में जो भी गृह युद्ध जैसी स्थिति बन रही है, उसके लिए देश के मुख्य न्यायाधीश जिम्मेदार हैं। सुप्रीम कोर्ट देश को अराजकता की ओर धकेल रहा है।”
उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि सुप्रीम कोर्ट कैसे नियुक्ति प्राधिकरण को निर्देश दे सकता है, जबकि राष्ट्रपति देश के मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति करते हैं और कानून संसद बनाती है।
उन्होंने पूछा, “आपने नया कानून कैसे बना दिया? किस कानून में लिखा है कि राष्ट्रपति को तीन महीने में फैसला लेना है? इसका मतलब है कि आप देश को अराजकता की तरफ ले जा रहे हैं।” उन्होंने आगे कहा कि जब संसद बैठेगी, तब इस विषय पर विस्तार से चर्चा होगी।
वक्फ संशोधन अधिनियम पर सुनवाई जारी
गौरतलब है कि यह बयान उस समय आया है जब वक्फ (संशोधन) अधिनियम, 2025 की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चल रही है।
टीएमसी ने जगदंबिका पाल से मांगा इस्तीफा
इससे पहले तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के नेता कल्याण बनर्जी ने वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर भाजपा सांसद और संयुक्त संसदीय समिति के अध्यक्ष जगदंबिका पाल की तीखी आलोचना की थी। उन्होंने उन्हें “अलोकतांत्रिक व्यक्ति” करार देते हुए कहा था कि उन्हें तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए।
जवाब में क्या बोले जगदंबिका पाल?
जगदंबिका पाल ने कहा कि यदि वक्फ संशोधन अधिनियम पर समिति की रिपोर्ट असंवैधानिक पाई जाती है या धार्मिक स्वतंत्रता में हस्तक्षेप करती है, तो वह अपने पद से इस्तीफा दे देंगे। उन्होंने कहा, “मैं पहले ही कह चुका हूँ कि अगर हमारी रिपोर्ट असंवैधानिक सिद्ध होती है, तो मैं पद छोड़ दूंगा।”