राजू पाल हत्याकांड के चश्मदीद पर हत्यारों ने दागी गोलियां, CCTV पर कैद हुई पूरी घटना
प्रयागराज के राजू पाल हत्याकांड के चश्मदीद उमेश पाल व उनके गनर की हत्या की वारदात महज 47 सेकंड में अंजाम देकर हत्यारे निकल भागे। उमेश पर पहली गोली 4.56 मिनट 28 सेकेंड पर दागी गई।

जबकि, 4.57 मिनट 15 सेकेंड पर बदमाश वारदात को अंजाम दे चुके थे। हमलावरों की संख्या छह थी जो एक सफेद रंग की कार व एक लाल रंग की बाइक से आए थे।
घटना उमेश पाल के घर के ठीक बाहर अंजाम दी गई और घर के बाहर और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई। फुटेज के मुताबिक, उमेश 4.56 मिनट 24 सेकेेंड पर अपनी सफेद रंग की क्रेटा कार से घर के बाहर पहुंचे। वह पिछली सीट पर बैठे थे।
दरवाजा खोलकर वह बाहर निकले ही थे कि तभी एक हमलावर ने उनके पास आकर पिस्टल तान दी। वह कुछ समझ पाते, इससे पहले ही उसने गोली चलानी शुरू कर दी।
देखें CCTV :
एक गोली लगते ही जमीन पर गिर पड़े उमेश
एक गोली लगते ही उमेश जमीन पर गिर पड़े और उधर तब तक एक अन्य हमलावर ने भी आकर फायरिंग शुरू कर दी। इसमें एक गोली उमेश के गनर राघवेंद्र को भी लगी और वह भी जख्मी होकर जमीन पर गिर पड़ा।
उधर घायल उमेश जान बचाने के लिए उठकर घर के भीतर भागे तो एक हमलावर ने उन्हें खदेड़ते हुए घर में घुसकर गोलियां बरसाईं जिसमें वह लहूलुहान होकर जमी पर गिर पड़े और फिर नहीं उठे।
उधर, गोली लगने से घायल राघवेंद्र जान बचाने के लिए भीतर भागा तो हमलावरों ने उस पर बम से हमला किया। वह घर के भीतर पहुंच चुका था और तभी एक बम सीधे उसकी पीठ पर दाहिनी ओर लगा और वह वहीं जमीन पर लुढ़क गया।