Film Stars Who Won Lok Sabha Elections 2024: यहां है सभी सांसदों की लिस्ट
लोकसभा चुनावों में इस बार कई फिल्मी सितारों ने भी हाथ आजमाया था. चलिए एक नजर डालते हैं की 2024 के लोकसभा चुनावों में किन फिल्मी सितारों ने चुनावी मैदान में अपनी एक और हिट दी है.
सबसे ज्यादा जिस फिल्मी सितारे की सीट चर्चाओं में रही वो थीं कंगना रनौत. कंगना बीजेपी के टिकट पर हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रही थीं, जहां उन्होंने कांग्रेस के बड़े नेता और हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के बेटे विक्रमआदित्य सिंह को 70 हजार से ज्यादा वोटों से मात दी. कंगना ने अपने पहले ही चुनाव में जीत हासिल करके बता दिया है की वो सिर्फ रील लाइफ की Queen नहीं बल्की रियल लाइफ की queen भी बन सकती हैं.
इस लिस्ट में दूसरा नाम आता है वेटरेन एक्टर शत्रुघन सिन्हा का. शत्रुघन सिन्हा TMC के टिकट पर पश्चिम बंगाल की आसनसोल लोकसभा सीट से चुनाव लड़े और वहां से जीते भी. उन्होने बीजेपी नेता SURENDRAJEET SINGH को करीब-करीब 60 हजार वोटों के अंतर से हराया है.
इसके अलावा उत्तरप्रदेश के मेरठ से चुनाव लड़ने वाले भगवान राम, यानी की अरुण गोविल ने भी अपनी सीट पर चुनाव जीता है. रामायण सीरियल में भगवान राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल महज 10 हजार वोटों से ही अपनी जीत दर्ज करवा पाए. जरूर भगवान राम की ही कृपा रही होगी की अरुण गोविल मेरठ से चुनाव जीत गए, क्योंकि 10 हजार की अंतर कोई ज्यादा बड़ा अंतर नहीं होता है.
वहीं सबकी ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी ने भी यूपी की मथुरा सीट से जीत की हैट्रिक लगा कर एक बार फिर से जश्न मनाया. हेमा मालिनी ने कांग्रेस के प्रत्याशी को करीब 2 लाख 94 हजार वोटों से हराकर एक बड़ी जीत हासिल की. इस सीट पर तो 15 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे जिनमें से 12 प्रत्याशियों की जमानत तक जब्त हो गई.
इसके अलावा बिहारी बाबू रवि किशन भी दूसरी बार यूपी की गोरखपुर सीट से चुनाव लड़े और करीब एक लाख से ज्यादा वोटों से जीते भी. उन्होंने समाजवादी पार्टी की काजल निषाद को यहां से हराया है, जिन्हें 482308 वोट मिले हैं.
दिल्ली में भी हॉट सीट मानी जाने वाली North-East Delhi सीट से भी रिंकिया के पापा ने जीत हासिल की है. भोजपुरी स्टार मनोज तिवारी ने कांग्रेस के कन्हैया कुमार को 1 लाख 38 हजार से ज्यादा वोटों से हराया है.
इसके अलावा केरल के त्रिशूर से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे साउथ एक्टर सुरेश गोपी ने भी लोकसभा चुनाव में बड़ी जीत हासिल की है. उन्होंने 412338 वोटों से चुनाव जीता है. वहीं बंगाल से तृणमूल कांग्रेस के टिकट पर कई सारे बंगाली कलाकारों ने भी चुनाव जीता है.
जून मलिया जो विधायक होने के साथ-साथ बंगाली फिल्मों में भी काम करती हैं उन्होंने भी मेदिनीपुर सीट से करीब 27 हजार से ज्यादा वोटों से जीतीं हैं. जादवपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रही सायनी घोष ने भी ढाई लाख से ज्यादा वोटों से जीत हासिल की है. रचना बनर्जी ने भी हुगली लोकसभा चुनाव जीता है. रचना बनर्जी सूर्यवंशम के साथ-साथ तमिल, तेलुगु, बंगाली और उड़िया फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं. बीरभूम लोकसभा सीट से बंगाली अभिनेत्री शताब्दी राय ने भी करीब 2 लाख वोटों से जीत हासिल की. वहीं बंगाली एक्टर देव अधिकारी भी तीसरी बार लोकसभा चुनाव जीतने में कामयाब रहे हैं. उन्होंने घाटल लोकसभा सीट से 1 लाख 80 हजार से ज्यादा वोटों से जीत हासिल की है.
वैसे राज बब्बर, पवन सिंह, निराहुआ जैसे कुछ फिल्मी कलाकारों के लिए ये चुनाव फ्लॉप भी साबित रहे हैं. सभी को करारी शिक्षत का सामना करना पड़ा है.
