मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई !
दिल्ली के शराब घोटाले मामले में जेल में बंद आम आदमी पार्टी (आप) के नेता मनीष सिसोदिया ने फिर से सुप्रीम कोर्ट की ओर से अपनी दो उपचारात्मक याचिकाओं को सुनवाई के लिए दरख्त की है। उन्होंने जल्द सुनवाई की मांग की है, जिसमें कथित दिल्ली आबकारी नीति घोटाले और भ्रष्टाचार एवं धन शोधन मामलों में उन्हें जमानत देने से इनकार करने के न्यायालय के 2023 के फैसले को चुनौती दी गई है।
मनीष सिसोदिया के वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक सिंघवी ने सुप्रीम कोर्ट में कहा कि एक अधीनस्थ अदालत ने उनकी उपचारात्मक याचिकाओं को फैसला होने तक जमानत याचिका पर सुनवाई नहीं करने का निर्देश दिया है। सुप्रीम कोर्ट की बेंच ने इसके जवाब में कहा, “ईमेल भेजिए, हम इस पर गौर करेंगे।”
मनीष सिसोदिया को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने शराब घोटाले में उनकी कथित भूमिका के मामले में 26 फरवरी, 2023 को गिरफ्तार किया था। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने तिहाड़ जेल में पूछताछ के बाद मनीष सिसोदिया को नौ मार्च, 2023 को गिरफ्तार किया था।