IIT BHU GANG RAPE: तीनों आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दायर
Varanasi: लंका थाने की पुलिस ने आईआईटी बीएचयू की छात्रा के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म के मामले में तीनों आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी है। चार्जशीट में 200 से अधिक पन्नों के साथ छात्रा द्वारा हुई वारदात का विवरण, उसके साथ मौजूद रहे दोस्तों, आईआईटी बीएचयू के प्रॉक्टोरियल बोर्ड के सिक्योरिटी गार्ड, और मेडिकल मुआयना करने वाले डॉक्टर के बयान शामिल हैं। छात्रा की मेडिकल रिपोर्ट भी उल्लेखित है।
पुलिस ने घटनास्थल पर सर्विलांस की मदद से वारदात की रात तीनों आरोपियों के मोबाइल की लोकेशन, सीसीटीवी फुटेज, फोटो, रूट चार्ट, और मोबाइल से प्राप्त डेटा को वैज्ञानिक साक्ष्य के रूप में अदालत में प्रस्तुत किया है।
इस छात्रा के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म के मामले में गिरफ्तार होने वाले तीनों आरोपियों में से कुणाल पांडेय, सक्षम पटेल और अभिषेक चौहान को पुलिस ने 31 दिसंबर 2023 को जेल भेजा था। इनमें से कुणाल भाजपा की महानगर इकाई के आईटी सेल का संयोजक और सक्षम सह संयोजक था, जबकि अभिषेक को भाजपा बूथ अध्यक्ष बताया गया था।