MP: भोपाल में अवैध बालिका गृह से 26 लड़कियां गायब
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में बिना अनुमति के चल रहे बालिका गृह से 26 बच्चियों के गायब होने का मामला सामने आया है। ये बच्चियां मध्य प्रदेश के सीहोर, रायसेन, छिंदवाड़ा, बालाघाट के रहने वाली थीं, जो अनुमति के बिना बालिका गृह में रह रही थीं। पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज की है।
राष्ट्रीय बाल आयोग के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो ने मामले को लेकर मध्य प्रदेश की मुख्य सचिव वीरा राणा को पत्र लिखा है। भोपाल के परवलिया थाना क्षेत्र में ये अवैध बालिका गृह चलाया जा रहा था। इस घटना के बाद राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने इसे जांचने का आदेश दिया है।
दरअसल, राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष प्रियांक कानूनगो ने भोपाल के बाहरी इलाके परवलिया में संचालित आंचल बालिका छात्रावास का औचक दौरा किया था। इस दौरान 26 बच्चियों के गायब होने की घटना सामने आई।
बच्चियों के गायब होने के बाद मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बालिका गृह मामले की गंभीरता को देखते हुए सरकार से त्वरित कार्रवाई करने का आग्रह किया है।