पूर्व विधायक के घर मिले अवैध हशियार, कैश और शराब
हरियाणा- INLD के पूर्व नेता और विधायक दिलबाग सिंह के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी हुई है। ईडी ने दिलबाग सिंह और उसके सहयोगियों के घरों से भारतीय मुद्रा में 5 करोड़ रुपये कैश जमा पाया है, साथ ही 100 से अधिक शराब की बोतलें और अन्य अवैध विदेशी हथियार भी बरामद किए गए हैं।
साथ ही, जांच के दौरान संजीव बिट्टा, महाराणा प्रताप चौक, फैजपुर, सेक्टर-18, इंद्रपाल और गुरबाज सिंह के ठिकानों पर भी छापेमारी की गई है। यह इस मामले के तहत ईडी की जांच है, जो मनी लॉन्ड्रिंग और अवैध खनन से जुड़ा है।

इससे पहले भी 2022 में इनके घरों पर इनकम टैक्स की छापेमारी हो चुकी है, जिसमें बड़ी रकम की नोटों और विदेशी हथियारों का पता चला था। मनी लॉन्ड्रिंग का मामला हरियाणा पुलिस द्वारा पट्टा समाप्ति अवधि और अदालत के आदेश के बाद भी यमुनानगर और आसपास के जिलों में अतीत में हुए बोल्डर, बजरी और रेत के कथित अवैध खनन की जांच के लिए दर्ज की गई कई एफआईआर के बाद सामने आया है।
पूर्व विधायक दिलबाग सिंह INLD नेता अभय चौटाला के समधी हैं। उनके फ्रैंडस कॉलोनी स्थित आवास, महाराणा प्रताप चौक के नजदीक स्थित कार्यालय, फैजपुर क्षेत्र स्थित फार्म हाउस व सेक्टर-18 स्थित कोठी पर छापामारी की गई।