IIT BHU GANG RAPE: शिनाख्त के लिए मजिस्ट्रेट के सामने आरोपियों की होगी परेड
आईआईटी बीएचयू छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म के आरोप में तीन आरोपी प्रत्यक्षता मजिस्ट्रेट के सामने परेड के लिए प्रस्तुत किए जाएंगे। आरोपितों को जिला जेल में परेड किया जाएगा। कमिश्नरेट पुलिस टेस्ट आईडेंटिफिकेशन ऑफ परेड (टीआईपी) की तैयारी शुरू की गई है।
इस प्रक्रिया के लिए मजिस्ट्रेट नियुक्त किए जाएंगे। जेल में पीड़िता मजिस्ट्रेट के सामने आरोपितों की पहचान की जाएगी। गवाह की विश्वसनीयता स्थापित करने के लिए यह प्रक्रिया अक्सर उन मामलों में की जाती है, जहां गवाह ने अपराध स्थल को छोड़कर आरोपी को और कहीं नहीं देखा। नवंबर की एक रात को आईआईटी बीएचयू की छात्रा के साथ तीन युवकों ने बाइक सवार होकर सामूहिक दुष्कर्म किया था। घटना के बाद छात्रों में आक्रोश था। व्यापक स्तर पर धरना-प्रदर्शन और आंदोलन हुआ था। पुलिस ने घटना के दो महीने बाद 31 दिसंबर को आरोपितों को गिरफ्तार किया। आरोपित फिलहाल, न्यायिक हिरासत में हैं।