सावधान !- कोरोना फिर बढ़ रहा है
देश में कोरोना के बढ़ते मामले ने लोगों की चिंता को और बढ़ा दिया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को बताया कि पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में 797 नए मामले सामने आए हैं। यह समय के बीतने के दौरान सबसे अधिक मामले हैं जो एक ही दिन में सामने आए हैं। इसके साथ ही, देश में कोरोना के एक्टिव मामले अब 4091 हो गए हैं। इन 24 घंटों में कोरोना से पांच लोगों की मौत हुई है।
इसके अलावा, देश में नए कोरोना वेरिएंट जेएन.1 के फैलने का खतरा भी बढ़ रहा है। गुरुवार तक जेएन.1 से संक्रमित होने वाले मरीजों की संख्या 145 हो गई है। यह आंकड़ा 21 नवंबर से 18 दिसंबर तक का है। बीते 24 घंटे में हुई मौतों में से दो केरल से हैं और एक-एक मरीज महाराष्ट्र, पुडुचेरी, और तमिलनाडु से हैं।
कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों में केरल, महाराष्ट्र, कर्णाटक, और आंध्र प्रदेश शामिल हैं। केरल में बीते 24 घंटों में 277 नए मामले सामने आए हैं, जबकि कर्णाटक में 89, महाराष्ट्र में 104, और आंध्र प्रदेश में 22 नए मामले रिपोर्ट हुए हैं।
देश में कोरोना से अब तक 5.3 लाख मरीजों की मौत हो चुकी है। साल 2020 में महामारी की शुरुआत पर देश में लाखों लोग कोरोना संक्रमित हो रहे थे और अब तक यह संख्या चार करोड़ से ज्यादा हो चुकी है.