किंग इज़ बैक! चार साल बाद विराट कोहली फिर बने वनडे के नंबर-1 बल्लेबाज़, रोहित शर्मा तीसरे स्थान पर
भारतीय क्रिकेट के दिग्गज बल्लेबाज़ विराट कोहली ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि उन्हें यूं ही “किंग” नहीं कहा जाता। शानदार फॉर्म का इनाम उन्हें आईसीसी की ताज़ा वनडे रैंकिंग में मिला है, जहां कोहली चार साल बाद फिर से दुनिया के नंबर-1 वनडे बल्लेबाज़ बन गए हैं।
आईसीसी की नई रैंकिंग में विराट कोहली 785 रेटिंग अंकों के साथ शीर्ष स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने अपने ही साथी और कप्तान रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया है, जो अब 775 रेटिंग के साथ तीसरे नंबर पर खिसक गए हैं।
जबरदस्त फॉर्म में विराट कोहली
37 वर्षीय विराट कोहली जुलाई 2021 के बाद पहली बार वनडे बल्लेबाज़ी रैंकिंग में नंबर-1 बने हैं। हालिया प्रदर्शन की बात करें तो कोहली पिछले पांच वनडे मुकाबलों में लगातार 50 से ज्यादा रन बना चुके हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज़ के पहले मुकाबले में उन्होंने 91 गेंदों पर 93 रनों की शानदार पारी खेलकर भारत की चार विकेट से जीत में अहम भूमिका निभाई।
इससे पहले कोहली ने 74 नाबाद, 135, 102 और 65 नाबाद जैसी दमदार पारियां खेली थीं। कुल मिलाकर, पिछली पांच पारियों में कोहली के बल्ले से 469 रन निकले हैं, जिसमें दो शतक और तीन अर्धशतक शामिल हैं।
11वीं बार वनडे के बादशाह बने कोहली
विराट कोहली पहली बार अक्टूबर 2013 में वनडे रैंकिंग में नंबर-1 बने थे। अब तक वह कुल 825 दिनों तक शीर्ष स्थान पर रह चुके हैं, जो किसी भी भारतीय बल्लेबाज़ के लिए सबसे ज्यादा है। मौजूदा उपलब्धि के साथ यह 11वीं बार है जब कोहली वनडे रैंकिंग में पहले स्थान पर पहुंचे हैं।
डेरिल मिशेल दूसरे नंबर पर
न्यूजीलैंड के बल्लेबाज़ डेरिल मिशेल ने भी रैंकिंग में लंबी छलांग लगाई है। पहले वनडे में 84 रन की पारी खेलने वाले मिशेल 784 रेटिंग के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया है। मिशेल पिछले कुछ समय से शानदार फॉर्म में हैं और हालिया पांच वनडे मैचों में तीन अर्धशतक और एक शतक जड़ चुके हैं।
टॉप-3 बल्लेबाज़ों के बीच सिर्फ 10 रेटिंग अंकों का अंतर है, ऐसे में आने वाले मुकाबलों में नंबर-1 की जंग और भी रोमांचक होने वाली है।

