विनोद कांबली की तबीयत पर आया नया अपडेट, छोटे भाई ने बताई पूरी हालत
पूर्व भारतीय क्रिकेटर विनोद कांबली की सेहत को लेकर एक अहम अपडेट सामने आया है। उनके छोटे भाई वीरेंद्र कांबली ने फैन्स को जानकारी देते हुए बताया कि फिलहाल वह घर पर हैं और इलाज जारी है।
इलाज जारी, लेकिन हालत स्थिर
वीरेंद्र कांबली ने एक पॉडकास्ट बातचीत में कहा कि विनोद कांबली की स्थिति फिलहाल स्थिर है, हालांकि उन्हें अभी भी बोलने में दिक्कत हो रही है। वह इलाज और फिजियोथेरेपी ले रहे हैं। उम्मीद है कि समय के साथ उनकी सेहत में सुधार होगा। उन्होंने भरोसा जताया कि कांबली जल्द ही पहले की तरह चल-फिर सकेंगे।
फैन्स से अपील – दुआओं की जरूरत
कांबली के भाई ने खास तौर पर फैन्स से अपील करते हुए कहा कि सभी उनके लिए दुआ करें और समर्थन बनाए रखें। उन्होंने बताया कि हाल ही में कांबली 10 दिनों तक रिहैब में रहे, जहां उनके ब्रेन स्कैन समेत तमाम टेस्ट किए गए। सभी रिपोर्ट नॉर्मल आईं, लेकिन फिलहाल वह चल नहीं पा रहे हैं और थेरेपी की जरूरत है।
शानदार करियर की झलक
गौरतलब है कि विनोद कांबली ने भारतीय टीम के लिए टेस्ट और वनडे, दोनों फॉर्मेट में शानदार खेल दिखाया था। उन्होंने साल 1991 में वनडे डेब्यू किया और 2000 तक भारत के लिए खेला। अपने करियर में उन्होंने 104 वनडे मैचों में 2477 रन और 17 टेस्ट मैचों में 1084 रन बनाए, जिसमें 4 शतक और 3 अर्धशतक शामिल हैं।