विजिलेंस ने टिहरी की धनौल्टी तहसील में की बड़ी कार्रवाई, रिश्वत लेते सरकारी कर्मचारी को रंगे हाथ पकड़ा
उत्तराखंड के टिहरी जिले के धनौल्टी तहसील में विजिलेंस ने एक सरकारी कर्मचारी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी को 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया। इस कार्रवाई के बाद विजिलेंस की टीम ने आरोपी के आवास की भी तलाशी ली और उसकी चल और अचल संपत्ति के बारे में जानकारी एकत्रित करने की प्रक्रिया जारी है।
जानकारी के अनुसार, शिकायतकर्ता ने सतर्कता अधिष्ठान सेक्टर देहरादून में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी ने 31 जनवरी 2025 को थत्यूड़ जौनपुर, टिहरी गढ़वाल में 1500 वर्ग मीटर भूमि खरीदी थी। लेकिन तहसील कर्मचारी बीरेंद्र सिंह कैंतुरा ने जानबूझकर भूमि के दाखिल खारिज में गलत आपत्ति रिपोर्ट लगाई और सही रिपोर्ट देने के बदले रिश्वत की मांग की।
सतर्कता अधिष्ठान देहरादून की ट्रैप टीम ने शिकायत के आधार पर कार्रवाई करते हुए 13 मई 2025 को आरोपी बीरेंद्र सिंह कैंतुरा को 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के बाद, देहरादून विजिलेंस टीम ने आरोपी के आवास की तलाशी ली और उसकी संपत्ति की जांच की।
सतर्कता निदेशक वी मुरुगेशन ने इस कार्रवाई की पुष्टि करते हुए बताया कि ट्रैप टीम को इस कार्यवाही के लिए नकद पुरस्कार देने की घोषणा की गई है। उल्लेखनीय है कि विजिलेंस टीम ने पिछले तीन वर्षों में 150 से अधिक भ्रष्ट अधिकारियों और कर्मचारियों को सलाखों के पीछे भेजा है।
4o mini