उत्तरकाशी में ‘बाड़ाहाट कु थौलू’ का शुभारंभ, विंटर टूरिज्म कॉन्क्लेव से शीतकालीन पर्यटन को मिलेगी नई गति
उत्तरकाशी में मकर संक्रांति के अवसर पर प्रसिद्ध पौराणिक माघ मेला ‘बाड़ाहाट कु थौलू’ का भव्य शुभारंभ हो गया। बाड़ाहाट पट्टी के आराध्य कंडार देवता और बाड़ागड्डी क्षेत्र के हरि महाराज की डोली के सानिध्य में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दीप प्रज्ज्वलित कर मेले का उद्घाटन किया। इस दौरान विभिन्न देव डोलियों की उपस्थिति ने पूरे क्षेत्र को आध्यात्मिक माहौल से सराबोर कर दिया।
इसी अवसर पर उत्तराखंड में शीतकालीन पर्यटन को बढ़ावा देने और स्थानीय लोगों को सालभर रोजगार से जोड़ने के उद्देश्य से तीन दिवसीय ‘विंटर टूरिज्म कॉन्क्लेव–2026’ का भी शुभारंभ किया गया।
विंटर टूरिज्म कॉन्क्लेव में देशभर के टूर ऑपरेटर्स की भागीदारी
नेहरू पर्वतारोहण संस्थान (निम) में आयोजित इस कॉन्क्लेव का उद्घाटन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया। कॉन्क्लेव में एसोसिएशन ऑफ डोमेस्टिक टूर ऑपरेटर्स ऑफ इंडिया के सहयोग से देश के विभिन्न राज्यों से आए 50 टूर ऑपरेटर्स ने भाग लिया। इसके अलावा राज्य स्तर से 50 और स्थानीय स्तर से 50 टूर ऑपरेटर्स भी कार्यक्रम में शामिल हुए।
कॉन्क्लेव में उत्तराखंड को 12 महीने का पर्यटन गंतव्य बनाने, शीतकालीन चारधाम यात्रा, ट्रेकिंग और एडवेंचर टूरिज्म की संभावनाओं पर मंथन किया गया। कार्यक्रम के तहत टूर ऑपरेटर्स मां गंगा के शीतकालीन प्रवास स्थल मुखबा, मां यमुना के खरसाली और सांकरी स्थित केदारकांठा ट्रेक बेस कैंप का भ्रमण करेंगे।
उत्तराखंड बनेगा ‘नेचुरल हीलिंग डेस्टिनेशन’: सीएम धामी
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि आज देश के बड़े शहर प्रदूषण, ट्रैफिक और तनाव से जूझ रहे हैं, ऐसे में उत्तराखंड देश का एक प्रमुख ‘नेचुरल हीलिंग डेस्टिनेशन’ बन सकता है। उन्होंने कहा कि राज्य अब केवल चारधाम यात्रा तक सीमित नहीं है, बल्कि वेलनेस, योग, मेडिटेशन, एडवेंचर, संस्कृति और सस्टेनेबल टूरिज्म का केंद्र बनने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है।
उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि उत्तराखंड को सिर्फ 4-6 महीने का नहीं, बल्कि 12 महीने का टूरिज्म स्टेट बनाया जाए।
लोक आस्था का महाकुंभ है बाड़ाहाट कु थौलू
सीएम धामी ने बाड़ाहाट कु थौलू को लोक आस्था का महाकुंभ बताते हुए कहा कि माघ मेले के साथ ही मांगलिक कार्यों की शुरुआत होती है और यह मेला उत्तरकाशी की आध्यात्मिक पहचान को और मजबूत करता है। रामलीला मैदान में आयोजित कार्यक्रम में घंडियाल देवता, खंडद्वारी देवी, राज-राजेश्वरी देवी, त्रिपुर सुंदरी, नाग देवता और दक्षिण काली समेत कई देव डोलियां मौजूद रहीं।
उत्तरकाशी में तेज़ी से हो रहे विकास कार्य
मुख्यमंत्री ने बताया कि उत्तरकाशी जिले में 1000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से सड़क निर्माण, मरम्मत और सुधारीकरण के कार्य किए जा रहे हैं। जिले में 23 करोड़ रुपये की लागत से 50 बेड का क्रिटिकल केयर यूनिट, पुरोला में 46 करोड़ रुपये की लागत से उप जिला अस्पताल, यमुनोत्री में हेलीपैड निर्माण और भटवाड़ी में बाढ़ सुरक्षा कार्य प्रगति पर हैं। सिल्क्यारा टनल का ब्रेकथ्रू भी हो चुका है और जल्द ही इसका निर्माण पूरा किया जाएगा।
13 डिस्ट्रिक्ट-13 डेस्टिनेशन और लखपति दीदी योजना से बदलेगा उत्तरकाशी
सीएम धामी ने कहा कि राज्य सरकार 13 डिस्ट्रिक्ट-13 डेस्टिनेशन कार्यक्रम और वाइब्रेंट विलेज योजना के जरिए पर्यटन को नया आयाम दे रही है। जादुंग में उत्सव मैदान का निर्माण किया जा रहा है और उत्तरकाशी जिले में अब तक 12 हजार लखपति दीदी तैयार हो चुकी हैं। सतत विकास लक्ष्य इंडेक्स में उत्तराखंड देश में पहले स्थान पर है, जिसमें उत्तरकाशी भी अग्रणी जिलों में शामिल है।
बाबा काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने पौराणिक बाबा काशी विश्वनाथ मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना की और महान संतों के आशीर्वचनों व आध्यात्मिक संदेशों पर आधारित शिलापट्टों का लोकार्पण भी किया।

