उत्तरकाशी में भीषण अग्निकांड: तीन मंजिला घर जलकर राख, मवेशियों की भी दर्दनाक मौत
उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में शुक्रवार देर रात एक बड़ा हादसा हो गया। मोरी तहसील के आराकोट बंगाण क्षेत्र के ग्राम डामटी–थुनारा में मध्यरात्रि को अचानक आग लगने से एक तीन मंजिला मकान पूरी तरह जलकर राख हो गया।
अचानक लगी आग, सब सो रहे थे
घटना हरपाल सिंह राणा पुत्र हरदयाल सिंह राणा के घर की है। आधी रात को जब परिवार गहरी नींद में था, तभी मकान से धुआं और लपटें उठती देख ग्रामीणों ने शोर मचाया। आवाज सुनकर परिवार के लोग किसी तरह बाहर निकलकर अपनी जान बचा पाए।
चार बकरियां, मुर्गे और खरगोश भी जिंदा जले
आग इतनी तेज थी कि परिवार को न तो अपना सामान बाहर निकालने का मौका मिला और न ही मवेशियों को खोलने का। घर में रखा राशन, नगदी, कीमती सामान और चार बकरियां, मुर्गे व खरगोश आग की भेंट चढ़ गए।
स्थानीय लोगों ने बुझाने की की कोशिश
गांव वालों ने मिलकर आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन तब तक आग ने पूरे मकान को घेर लिया था। यदि ग्रामीण त्वरित प्रयास न करते, तो आग आसपास के अन्य घरों तक भी फैल सकती थी।
राजस्व टीम मौके पर पहुंची
घटना की जानकारी मिलते ही शनिवार सुबह मोरी से राजस्व टीम खाद्यान्न व राहत सामग्री लेकर मौके पर पहुंची और प्रभावित परिवार की तत्काल सहायता शुरू की।
आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। पीड़ित परिवार ने सरकार और प्रशासन से आर्थिक सहायता की मांग की है, क्योंकि उनकी वर्षों की कमाई और सामान पलभर में जलकर खाक हो गया।

