बड़ी खबर: उत्तरकाशी- चिन्यालीसौड़ के बड़ी मणी में बाघ ने महिला को बनाया निवाला
उत्तराखंड में जंगली जानवरों का आतंक जारी है. कुछ दिन पहले पौड़ी से खबर आई थी जहां बाघ की वजह से वहां एक गांव धारा 144 के साथ-साथ कर्फ्यू तक लगाना पड़ गया था. अब इसी तरह की एक और खबर उत्तरकाशी से सामने आई है.
जहां यमुनोत्री विधानसभा के चिन्यालीसौड़ विकासखंड में बाघ ने एक महिला को मौत के घाट उतार दिया… घटना दिचली क्षेत्र की ग्राम सभा बड़ी मणी की है जहां 35 वर्षीय सुनीता देवी नाम की महिला पर बाघ ने शाम के वक्त हमला कर दिया… सुनीता देवी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का काम करती थींं. बताया ये जा रहा है की हमला बाघ ने शाम के वक्त करीब साड़े पांच 6 बजे के आस-पास किया… महिला गांव से करीब 2 किलोमीटर दूर घास काटने के लिए गई थी…. इस दौरान बाघ ने उनपर हमला कर दिया और उन्हें अपना निवाला बना दिया… वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद प्रशासन की टीमें भी मौके पर पहुंची औऱ शव का पंचनामा भर दिया गया.
बताया ये भी जा रहा है की महिला पर हमला करने के बाद पास के ही एक दूसरे गांव में बाघ ने एक अन्य व्यक्ति पर हमला कर उसे घायल कर दिया. बड़ी बात ये है की लंबे समय से क्षेत्र में बाघ के खतरे की आशंका लगातार जताई जा रही थी. इससे पहले लोगों के पशुओं को बाघ अपना निवाला बना चुका था. उस समय भी स्थानीय ग्रामीणों ने इसे लेकर प्रशासन को सूचित किया था… हालांकी प्रशासन द्वारा किस तरह की कार्रवाई की गई इस चीज की कोई जानकारी तो नहीं है लेकिन. महिला के साथ हुए इस हमले से ये साफ हो गया है की प्रशासन ने इस हमले को गंभीरता से नहीं लिया.