उत्तराखंड में प्राथमिक शिक्षकों के 1649 पदों पर भर्ती की तैयारी, जिलेवार मांगे जाएंगे आवेदन
उत्तराखंड में शिक्षकों के इंतजार की घड़ी जल्द खत्म होने वाली है। राज्य सरकार ने प्राथमिक शिक्षा विभाग में सहायक अध्यापकों (Assistant Teachers) की भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी पूरी कर ली है। शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जिलेवार खाली पदों के सापेक्ष आवेदन पत्र आमंत्रित किए जाएं।
🏫 2,100 पदों में से 1,649 पर होगी भर्ती
राज्य के प्राथमिक विद्यालयों में इस समय करीब 2,100 पद खाली हैं। इनमें से 451 पदों पर भर्ती प्रक्रिया फिलहाल हाईकोर्ट में लंबित है। शिक्षा मंत्री के मुताबिक, बाकी बचे 1,649 पदों पर भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी। इसके लिए प्राथमिक शिक्षा निदेशक को आदेश जारी कर दिए गए हैं।
📄 जिला स्तर से निकलेगा विज्ञापन
क्योंकि प्राथमिक शिक्षक जिला कैडर के अंतर्गत आते हैं, इसलिए भर्ती संबंधी विज्ञप्ति जिला स्तर से ही जारी की जाएगी। इसके तहत जिला शिक्षा अधिकारी (बेसिक) द्वारा रिक्तियों के अनुसार आवेदन आमंत्रित किए जाएंगे। इसके बाद भर्ती प्रक्रिया को चरणबद्ध तरीके से पूरा किया जाएगा।
⚖️ एनआईओएस डीएलएड पर चल रहा है मामला
मंत्री रावत ने बताया कि राज्य सरकार पिछले दो वर्षों से लगातार प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती कर रही है और अब तक 3,000 से अधिक पद भरे जा चुके हैं। हालांकि, कुछ अभ्यर्थियों द्वारा एनआईओएस डीएलएड को शामिल करने को लेकर हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाने से प्रक्रिया अस्थायी रूप से बाधित हो गई थी।
🎓 एनआईओएस डीएलएड प्रशिक्षुओं को भी मिलेगा मौका
सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के बाद राज्य कैबिनेट ने बेसिक शिक्षक सेवा नियमावली में संशोधन कर दिया है। अब 2017 से 2019 बैच के एनआईओएस डीएलएड प्रशिक्षुओं को भी आगामी भर्ती में मौका मिलेगा। साथ ही, सहायक अध्यापक (विशेष शिक्षा) के पदों को भी नियमावली में शामिल कर लिया गया है।
🧑🏫 प्राथमिक शिक्षा का ढांचा होगा मजबूत
सरकार का कहना है कि इस भर्ती प्रक्रिया के बाद राज्य के सभी प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों की शत-प्रतिशत तैनाती सुनिश्चित होगी। इससे राज्य की प्राथमिक शिक्षा व्यवस्था और भी मजबूत होगी तथा बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सकेगी।

