देहरादून- परिवहन सचिव ने रोडवेज़ बसों की टिकट व्यवस्था की जांच के दिए निर्देश
देहरादून: रोडवेज़ बसों में यात्रियों से टिकट न काटे जाने की लगातार मिल रही शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए परिवहन सचिव बृजेश कुमार संत ने आरटीओ और एआरटीओ अधिकारियों को रोडवेज़ बसों की नियमित जांच के निर्देश दिए हैं। शुक्रवार को कुल्हान स्थित परिवहन भवन में विभाग और रोडवेज़ की संयुक्त समीक्षा बैठक के दौरान सचिव संत ने कई अहम निर्देश जारी किए।
उन्होंने परमिट की शर्तों का उल्लंघन कर रही बसों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। विशेष रूप से ठेका वाहनों के रूप में रजिस्टर्ड होकर टूरिस्ट कैरियर के रूप में चल रही बसों पर लगाम लगाने को कहा गया है। देहरादून समेत दिल्ली, हरिद्वार जैसे शहरों से चल रही इन अवैध बसों की निगरानी और कार्रवाई की जिम्मेदारी आरटीओ-एआरटीओ को सौंपी गई है।
बैठक में सचिव ने स्पष्ट किया कि किस बस में यात्रियों को टिकट दिया जा रहा है और किसमें नहीं, इसकी सघन जांच की जाएगी। जहां भी टिकट नहीं दिए जा रहे हैं, वहां संबंधित अधिकारियों के खिलाफ वित्तीय कार्रवाई की जाएगी।
समीक्षा बैठक में रोडवेज़ के बस बेड़े के आधुनिकीकरण और नई बसों की खरीद पर भी चर्चा हुई। इस बैठक में अपर सचिव रीना जोशी, संयुक्त परिवहन आयुक्त सनत कुमार सिंह, उप परिवहन आयुक्त डीसी पठोई, सहायक परिवहन आयुक्त शैलेश तिवारी और जीएम संचालन पवन मेहरा मौजूद रहे।