ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे पर बड़ा सड़क हादसा, गुजरात के श्रद्धालु घायल, एक महिला गंभीर रूप से जख्मी
उत्तराखंड के टिहरी जिले में ऋषिकेश-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-34) पर एक बड़ा सड़क हादसा सामने आया है। चारधाम यात्रा पर निकले गुजरात के श्रद्धालुओं की स्विफ्ट कार की आमने-सामने से आ रहे पिकअप वाहन से जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में कार में सवार चार श्रद्धालु, पिकअप चालक और कार चालक सहित कुल 6 लोग घायल हो गए हैं। एक महिला श्रद्धालु की हालत गंभीर बताई जा रही है।
🚨 कंडीसौड़ के पास हुआ हादसा, दोपहर करीब 1:30 बजे की घटना
यह हादसा शुक्रवार दोपहर लगभग 1:30 बजे कंडीसौड़ के पास हुआ, जब स्विफ्ट कार ऋषिकेश से यमुनोत्री-गंगोत्री की ओर यात्रा कर रही थी। पिकअप वाहन विपरीत दिशा से आ रहा था, और तेज रफ्तार के चलते दोनों वाहन आपस में टकरा गए।
घायलों को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) छाम लाया गया, जहां उनका उपचार जारी है।
🏥 एक घायल महिला को किया गया हायर सेंटर रेफर
CHC छाम की सीएमएस डॉ. अभिलाषा ने जानकारी दी कि घायल महिला चम्पाबेन, निवासी बिजड़ी विरधा, जिला राजकोट (गुजरात), को हाथ में फ्रैक्चर सहित गंभीर चोटें आई हैं। उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद 108 एंबुलेंस से हायर सेंटर रेफर किया गया है। अन्य घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है।
🚓 पुलिस मौके पर पहुंची, यातायात बहाल कराया गया
छाम थाना पुलिस और कंडीसौड़ पिकेट टीम मौके पर तुरंत पहुंची और दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटाकर यातायात सुचारु कराया। पुलिस ने अस्पताल जाकर घायलों के हालचाल भी लिए।
पुलिस के अनुसार, कार में एयरबैग खुलने से यात्रियों की जान बच गई और गंभीर चोटों से राहत मिली।
📌 निष्कर्ष: चारधाम यात्रा के दौरान सुरक्षा बेहद जरूरी
चारधाम यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की संख्या तेजी से बढ़ रही है, ऐसे में यात्रा मार्गों पर यातायात और सुरक्षा व्यवस्था बेहद अहम हो जाती है। यह हादसा एक बार फिर यात्रा के दौरान सतर्कता और सुरक्षित ड्राइविंग की आवश्यकता को रेखांकित करता है।