उत्तराखंड में 22 लाख राशन कार्ड धारकों को जून में तीन महीने का राशन एक साथ मिलेगा !
उत्तराखंड सरकार जून महीने में प्रदेश के 22 लाख से अधिक राशन कार्ड धारकों को एक साथ तीन माह (अगस्त तक) का राशन वितरित करेगी। केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं, जिसमें 30 जून तक राशन वितरण पूरा करने को कहा गया है। इस निर्णय को पाकिस्तान के साथ बढ़ते तनाव से भी जोड़ा जा रहा है। उल्लेखनीय है कि इसी तरह का निर्णय कोरोना काल में भी लिया गया था, जब लोगों को दो से तीन महीने का राशन एक साथ दिया गया था।
शनिवार को केंद्र सरकार के उपनिदेशक (उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय) राहुल सिंह द्वारा यह आदेश राज्य सरकार को भेजा गया। राज्य के अपर आयुक्त-खाद्य पी.एस. पांगती ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि राज्य में आगामी तीन महीनों के लिए पर्याप्त खाद्यान्न उपलब्ध है और उसकी आपूर्ति की तैयारी शुरू कर दी गई है।
यह वितरण राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना (NFSA) के अंतर्गत किया जाएगा, जिसके तहत राज्य में लगभग 12 लाख राशन कार्ड धारक आते हैं। इसके अतिरिक्त राज्य खाद्य योजना (SFSS) के तहत करीब 10 लाख कार्ड धारक शामिल हैं। इन सभी को सस्ती दरों पर गेहूं और चावल मुहैया कराया जाएगा।
एनएफएसए योजना के अंतर्गत:
- प्रति कार्डधारी वयस्क को 2 रुपये प्रति किलो की दर से 2 किलो गेहूं
- और 3 रुपये प्रति किलो की दर से 3 किलो चावल दिया जाता है।
- कोरोना काल से यह राशन सरकार द्वारा निशुल्क वितरित किया जा रहा है।
राज्य में इस समय लगभग 17 लाख क्विंटल खाद्यान्न उपलब्ध है, जबकि 4 लाख क्विंटल गेहूं जल्द ही FCI (भारतीय खाद्य निगम) से प्राप्त होने वाला है। सरकार ने वितरण प्रणाली को सुचारु रखने के लिए आवश्यक कदम उठाने शुरू कर दिए हैं।