देहरादून: हाईकोर्ट के आदेश पर आम लोगों के लिए खुला रायपुर क्रिकेट स्टेडियम, नियमों के तहत ही मिलेगी एंट्री
देहरादून। उत्तराखंड हाईकोर्ट के आदेश के बाद रायपुर स्थित राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम अब आम लोगों के लिए भी खोल दिया गया है। हालांकि, स्टेडियम में केवल खेल गतिविधियों के लिए ही आम नागरिकों को प्रवेश की अनुमति दी गई है और इसके लिए तय नियमों और शर्तों का पालन करना अनिवार्य होगा।
स्टेडियम का समय और प्रवेश नियम
खेल विभाग के अनुसार, स्टेडियम हर दिन सुबह 6 बजे से रात 8 बजे तक खेल गतिविधियों के लिए खुला रहेगा। लेकिन इस दौरान केवल वे ही लोग स्टेडियम में प्रवेश कर सकेंगे जो निर्धारित शुल्क और योग्यता मानकों को पूरा करते हों। शनिवार को स्टेडियम खोले जाने के बावजूद आम लोगों की उपस्थिति बेहद कम रही।
हाईकोर्ट का सख्त रुख
हाईकोर्ट ने शुक्रवार को खेल विभाग के प्रमुख सचिव को आदेश दिया था कि रायपुर क्रिकेट स्टेडियम सहित अन्य स्टेडियमों को 24 घंटे के भीतर खिलाड़ियों के अभ्यास के लिए खोला जाए। अदालत ने यह आदेश एक याचिका पर सुनवाई करते हुए दिया, जिसमें स्टेडियमों को आम जनता के लिए बंद रखने पर आपत्ति जताई गई थी।
खेल निदेशालय की पुष्टि
शनिवार को अपर निदेशक (खेल) अजय कुमार अग्रवाल ने जानकारी दी कि कोर्ट के आदेश के अनुपालन में रायपुर स्टेडियम समेत राज्य के अन्य स्टेडियमों को खोल दिया गया है। उन्होंने बताया कि स्टेडियम की सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए शुल्क अदा करना और विभाग द्वारा तय मानकों को पूरा करना आवश्यक है।
पहले भी हुए हैं अंतरराष्ट्रीय स्तर के आयोजन
अग्रवाल ने बताया कि रायपुर स्टेडियम में पहले भी कई बड़े आयोजन हो चुके हैं। उत्तराखंड प्रीमियर लीग पिछले दो वर्षों से यहीं आयोजित हो रही है। हाल ही में यहां बीसीसीआई की सीनियर वुमेंस टी-20 चैलेंजर ट्रॉफी का आयोजन भी हुआ था। इन आयोजनों के लिए संबंधित संस्थाओं से शुल्क लिया गया था।
यह भी पढ़ें.
उत्तराखंड में बदले गए कई खेल परिसरों के नाम, इंटरनेशनल खिलाड़ियों और कांग्रेस नेताओं के नाम हटे
उत्तराखंड में खेल स्टेडियमों के नाम बदलने पर कांग्रेस का विरोध, सरकार ने दी सफाई
उत्तराखंड हाईकोर्ट का बड़ा आदेश: स्टेडियम आम खिलाड़ियों के लिए 24 घंटे में खोलें, सीएयू पर भी सख्ती