उत्तराखंड में बारिश का रेड अलर्ट, कई जिलों में आज स्कूल बंद
उत्तराखंड में लगातार हो रही भारी बारिश से हालात बिगड़ते जा रहे हैं। मौसम विभाग ने 12 अगस्त के लिए पूरे प्रदेश में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। सुरक्षा को देखते हुए कई जिलों — नैनीताल, ऊधम सिंह नगर, बागेश्वर, चंपावत, देहरादून, टिहरी, पौड़ी, उत्तरकाशी और रुद्रप्रयाग — में कक्षा 12 तक के सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद करने के आदेश दिए गए हैं।
जिलाधिकारियों ने शिक्षण संस्थानों के साथ-साथ प्रशासनिक अधिकारियों को भी सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। आदेश में साफ कहा गया है कि बारिश के चलते भूस्खलन, सड़क अवरोध, जलभराव और तेज बहाव जैसे खतरों से बचाव के लिए यह फैसला लिया गया है। आदेश का उल्लंघन करने पर आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत कार्रवाई होगी।
प्रशासन ने लैंडस्लाइड क्षेत्रों में जेसीबी मशीनें तैनात करने, नदी-नालों के किनारे और जलभराव वाले इलाकों में टीमें मुस्तैद रखने के निर्देश दिए हैं, ताकि रिस्पॉन्स टाइम कम किया जा सके।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी सभी जिलाधिकारियों को अलर्ट मोड में रहने, अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण करने, नदी-नालों के किनारे रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजने और खाद्यान्न व आवश्यक दवाओं का पर्याप्त स्टॉक रखने के निर्देश दिए हैं।