नव वर्ष में मुख्यमंत्री धामी ने आवासीय छात्रावास का लोकार्पण किया
सोमवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नए वर्ष की शुरुआत पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय छात्रावास कौलागढ़ के भवन का उद्घाटन किया। यह भवन 4 करोड़ 9 लाख 40 हजार रुपए की लागत से बनाया गया है, और इसे एक साल से कम समय में तैयार किया गया है। मुख्यमंत्री ने छात्रावास के बच्चों को गणवेश पहनाकर कंबल भी दिए। उन्होंने छात्रावास की सुविधाओं की जांच भी की। इस भवन का शिलान्यास पिछले वर्ष मुख्यमंत्री धामी ने किया था।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने घोषणा की है कि कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में बने छात्रावासों को उच्चीकृत किया जाएगा। वहीं, बेटियों की शिक्षा को मजबूती देने के लिए नेताजी सुभाषचंद्र बोस छात्रावास के निकटवर्ती 11 विद्यालयों का भी इंटरस्तरीयकरण किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने बेटियों की शिक्षा पर बल दिया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान की सराहना की। उन्होंने कहा कि आजादी के अमृत काल में बेटियों की महत्वपूर्ण भूमिका है और इस दिशा में कई कदम उठाए जा रहे हैं।