उत्तराखंड में हुड़दंगियों पर सख्ती: सड़कों पर शराबखोरी, हूटर बजाना और स्टंटबाजी करने वालों की होगी गिरफ्तारी
उत्तराखंड पुलिस अब सड़कों पर हुड़दंग मचाने, कार में बैठकर शराब पीने, हूटर बजाने और स्टंटबाजी करने वाले पर्यटकों पर सख्त कार्रवाई करेगी। हाल ही में सामने आई कई घटनाओं के बाद राज्य पुलिस मुख्यालय ने विशेष अभियान शुरू किया है।
इन दिनों राज्य में चारधाम यात्रा और पर्यटन सीजन जोरों पर है। गढ़वाल क्षेत्र में केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री के साथ देहरादून, मसूरी, धनोल्टी, चकराता, जखोली और हर्षिल जैसे पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ रही है।
हाल ही में कई जिलों से ऐसी घटनाएं सामने आई हैं, जिनमें पर्यटकों ने सड़कों पर उत्पात मचाया, लोगों से मारपीट की, स्टंट किए और शराब के नशे में हुड़दंग मचाया। इन घटनाओं के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं, जिनमें से कुछ पर कार्रवाई हो चुकी है और कुछ पर अब भी जारी है।
मंगलवार को श्रीनगर में स्थानीय लोगों पर तलवार से हमला करने वाले कई पर्यटक गिरफ्तार किए गए। वहीं, 4 जून को मसूरी में एक नाबालिग द्वारा हूटर बजाते हुए चलाई जा रही कार को सीज किया गया, जिसके पीछे ‘नेताजी’ और आगे भाजपा का झंडा लगा हुआ था।
आई जी गढ़वाल रेंज राजीव स्वरूप ने कहा है कि सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीना, तेज रफ्तार में वाहन चलाना, हूटर बजाना और काली फिल्म लगी कारों से ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों पर अब सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए सभी जिलों के पुलिस कप्तानों को विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं।
यातायात निदेशालय के एसपी लोकजीत सिंह को भी ऐसे मामलों में कठोर कार्रवाई सुनिश्चित करने के आदेश मिले हैं। पुलिस मुख्यालय ने इस अभियान के लिए एसओपी (मानक संचालन प्रक्रिया) भी जारी कर दी है।