उत्तराखंड में 12 जिलों में पंचायत चुनाव को लेकर सरकार तैयार, हाईकोर्ट में दी जानकारी
नैनीताल,
उत्तराखंड सरकार ने राज्य के 12 जिलों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव कराने की पूरी तैयारी कर ली है। इस संबंध में सरकार ने हाईकोर्ट में शपथपत्र के माध्यम से जानकारी दी है। राज्य के महाधिवक्ता एस.एन. बाबुलकर ने पुष्टि की कि पंचायत चुनावों को लेकर शपथपत्र दाखिल किया गया है।
हाईकोर्ट में जिला पंचायतों के निर्वाचित अध्यक्षों और ग्राम पंचायतों के निर्वाचित प्रधानों को प्रशासक बनाए जाने को लेकर कई याचिकाएं लंबित हैं। सुनवाई के दौरान अदालत ने सरकार से पूछा था कि पंचायत चुनाव कब तक कराए जा सकते हैं।
राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से कोर्ट को बताया गया कि उनकी ओर से चुनाव कराने की सारी तैयारियाँ पूरी हैं, लेकिन सरकार की ओर से आरक्षण नीति पर अंतिम निर्णय लिया जाना बाकी है।
पूर्व ग्राम प्रधान विजय तवारी और अन्य ने इस मुद्दे पर जनहित याचिका दायर की थी। याचिका में कहा गया है कि सरकार ने पहले जिला पंचायतों में निर्वाचित अध्यक्षों को प्रशासक नियुक्त किया और अब ग्राम पंचायतों में भी निर्वाचित प्रधानों को प्रशासक नियुक्त कर वित्तीय अधिकार सौंप दिए हैं। इससे आगामी चुनाव प्रभावित हो सकते हैं, इसलिए शीघ्र चुनाव कराए जाने की मांग की गई है।