विधानसभा अध्यक्ष के प्रोटोकॉल विवाद में नया मोड़, प्रशासन ने दी सफाई
उत्तराखंड में संवैधानिक पदों के प्रोटोकॉल को लेकर एक बार फिर विवाद गहराता नजर आ रहा है। हाल ही में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के प्रोटोकॉल में लापरवाही की गूंज थमी भी नहीं थी कि अब विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने भी सवाल उठाए हैं।
स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष को मंच पर उचित स्थान न दिए जाने का मुद्दा सामने आया था। इस संबंध में विधानसभा उपसचिव हेमचंद्र पंत ने 15 अगस्त को मुख्य सचिव आनंद वर्धन को पत्र लिखकर नाराजगी जताई। इसमें कहा गया कि विधानसभा अध्यक्ष एक संवैधानिक पद है, लेकिन प्रोटोकॉल का पालन नहीं हुआ। इसी वजह से ऋतु खंडूड़ी कार्यक्रम में शामिल नहीं हुईं।
हालांकि, इस मामले में जिला प्रशासन ने अलग ही पक्ष रखा है। प्रशासन का कहना है कि विधानसभा अध्यक्ष के स्टाफ ने 13 और 14 अगस्त को ही सूचित कर दिया था कि ऋतु खंडूड़ी स्वतंत्रता दिवस पर विधानसभा में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी और परेड ग्राउंड नहीं आ पाएंगी। ऐसे में प्रोटोकॉल की चूक का सवाल ही नहीं उठता।
अब बारी विधानसभा अध्यक्ष कार्यालय की है कि वह प्रशासन की इस सफाई पर क्या प्रतिक्रिया देता है। इस विवाद ने निश्चित रूप से राज्य की राजनीति और प्रशासनिक समन्वय पर नए सवाल खड़े कर दिए हैं।