उत्तराखंड में 10,000 एकड़ सरकारी भूमि मुक्त, हल्द्वानी में बोले सीएम धामी
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रविवार को एक दिवसीय दौरे पर हल्द्वानी पहुंचे। गौलापार हेलीपैड पर जिलाधिकारी, एसएसपी और स्थानीय विधायकों ने उनका स्वागत किया। इसी दौरान किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष एवं प्रगतिशील किसान नरेंद्र मेहरा ने गन्ने का समर्थन मूल्य बढ़ाने पर आभार जताते हुए सीएम को गन्ना भेंट किया। इसके बाद सीएम काठगोदाम स्थित सीआरपीएफ सेंटर में आयोजित भूतपूर्व सैनिक सम्मेलन में शामिल हुए।
सम्मेलन में सीएम धामी ने कहा कि “कोई भी सैनिक कभी भूतपूर्व नहीं होता, वह सदैव अभूतपूर्व रहता है।” उन्होंने कहा कि सैन्य परिवारों के योगदान को वह समझ सकते हैं, इसलिए सरकार सैनिकों और उनके परिजनों के सम्मान के लिए लगातार कार्य कर रही है।
सीएम ने बताया कि शहीद स्मारकों पर सम्मान-द्वारों का निर्माण किया जा रहा है ताकि आने वाली पीढ़ियाँ वीर सैनिकों की गाथाओं को जान सकें। साथ ही शहीद परिवारों के एक सदस्य को सरकारी सेवा में समायोजित करने की नीति लागू की गई है, जिसके तहत अब तक 28 परिवारों को नियुक्ति दी जा चुकी है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य की डेमोग्राफी बदलने के प्रयासों के विरुद्ध सरकार कठोर कदम उठा रही है। लैंड जिहाद पर सख्त कार्रवाई करते हुए अब तक 10,000 एकड़ से अधिक सरकारी भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया है।
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड ने अपना चुनावी वादा निभाते हुए देश में सबसे पहले समान नागरिक संहिता (UCC) को लागू किया है। यह ऐतिहासिक कदम जनता के विश्वास और वादों को पूरा करने की प्रतिबद्धता का प्रमाण है।

