उत्तराखंड के श्रीनगर में मेडिकल छात्रा ने की आत्महत्या, कॉलेज में मचा हड़कंप
उत्तराखंड के श्रीनगर गढ़वाल स्थित मेडिकल कॉलेज में झारखंड की रहने वाली एक पीजी छात्रा ने हॉस्टल में आत्महत्या कर ली। छात्रा एनाटॉमी विभाग में पीजी प्रथम वर्ष की पढ़ाई कर रही थी। घटना के बाद कॉलेज प्रशासन और पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।
सेमिनार में अनुपस्थित रही छात्रा, खुला मामला
जानकारी के अनुसार, श्रीकोट स्थित छात्रावास में रहने वाली छात्रा जब निर्धारित समय पर सेमिनार में नहीं पहुंची, तो संदेह होने पर विभागीय शिक्षकों ने चिकित्सा अधीक्षक को सूचित किया। अधीक्षक ने हॉस्टल के केयरटेकर से छात्रा के बारे में पता लगाने को कहा।
दोपहर लगभग 1 बजे जब केयरटेकर छात्रा के कमरे में पहुँचा, तो दरवाजा अंदर से बंद मिला। शक होने पर इसकी जानकारी कॉलेज प्रशासन को दी गई। मौके पर पहुंचे चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राकेश रावत और एनाटॉमी विभागाध्यक्ष डॉ. अनिल द्विवेदी ने तुरंत पुलिस को सूचित किया।
पुलिस ने दरवाजा तोड़ा, मृत अवस्था में मिली छात्रा
सूचना पर श्रीकोट चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर कमरे में प्रवेश किया, जहां छात्रा का शव मिला। मौके पर मौजूद डॉक्टरों ने जांच कर पुष्टि की कि छात्रा की मृत्यु हो चुकी है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
नहीं मिला कोई सुसाइड नोट
महिला थाना प्रभारी संध्या नेगी ने बताया कि कमरे से किसी प्रकार का कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। छात्रा के फोन में लगातार घर से कॉल आ रहे थे, जिसके बाद परिजनों को सूचना दी गई। पुलिस ने मोबाइल जब्त कर कॉल डिटेल खंगालना शुरू कर दिया है।
फोन और कमरे की जांच जारी
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक जयपाल सिंह नेगी के अनुसार, छात्रा का फोन कब्जे में ले लिया गया है और कमरे को सील कर दिया गया है। शव को मेडिकल कॉलेज के शवगृह में भेजा गया है। पुलिस परिजनों से पूछताछ और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज की जांच के बाद ही आत्महत्या के कारणों का पता लगा पाएगी।