उत्तराखंड के दो IAS अधिकारियों को मिली नई जिम्मेदारी, जानें पूरा बदलाव
देहरादून: उत्तराखंड कैडर के दो आईएएस अधिकारियों की जिम्मेदारी में बदलाव किया गया है। दोनों ही अधिकारी वर्तमान में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर तैनात हैं और डीओपीटी (कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग) ने उनके लिए नई जिम्मेदारी से जुड़ा आदेश जारी किया है।
किन अधिकारियों की बदली गई जिम्मेदारी?
बदलाव किए गए दोनों अधिकारी 2009 बैच के आईएएस हैं:
- राघव लंगर – उन्हें राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (National Health Commission) में संयुक्त सचिव पद पर तैनात किया गया है।
- ज्योति यादव – उन्हें राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (National Health Authority) में संयुक्त सचिव का पद सौंपा गया है।
राघव लंगर की उत्तराखंड वापसी जल्द संभव
राघव लंगर की केंद्रीय प्रतिनियुक्ति की अवधि जल्द समाप्त होने वाली है। 3 अक्टूबर 2025 को उनके 7 साल पूरे हो जाएंगे, जिसके बाद उनके उत्तराखंड लौटने की संभावना है।
उत्तराखंड में IAS अधिकारियों के तबादले संभव
इस बीच, राज्य में तैनात कई आईएएस अधिकारी नई जिम्मेदारी के इंतजार में हैं। सूत्रों के मुताबिक, मुख्यमंत्री द्वारा अधिकतर पदों पर सहमति दी जा चुकी है, और जल्द ही तबादला सूची जारी हो सकती है।
आने वाले दिनों में उत्तराखंड प्रशासनिक स्तर पर बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं।