उत्तराखंड सरकार ने स्थानीय रोजगार और विकास को लेकर लिए अहम फैसले – मुख्यमंत्री धामी
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राज्य सरकार उत्तराखंड के समग्र विकास और आम जनता के जीवन स्तर में सुधार लाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। सरकार का उद्देश्य स्थानीय उत्पादों और उद्योगों को बढ़ावा देना है, साथ ही महिलाओं और स्थानीय लोगों को बेहतर रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना है।
मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य की जनता सर्वोपरि है और उनसे जुड़े मुद्दों पर बुधवार को कैबिनेट बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं। इनमें उत्तराखंड अधिप्राप्ति नियमों में संशोधन कर यह व्यवस्था की गई है कि अब 10 करोड़ रुपये तक के कार्य स्थानीय लोग कर सकेंगे। स्वयं सहायता समूहों, एमएसएमई और स्थानीय उत्पादों को प्राथमिकता देने की नीति अपनाई गई है।
उन्होंने बताया कि राज्य में औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने के लिए “उत्तराखंड मेगा इंडस्ट्रियल एवं इन्वेस्टमेंट पॉलिसी 2025” को मंजूरी दी गई है। इससे मैदानी और पर्वतीय क्षेत्रों में उद्योगों की स्थापना के लिए अनुकूल माहौल तैयार होगा और राज्य की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी।
साथ ही उत्तराखंड देश का पहला राज्य बन गया है, जिसने “योग नीति” लागू की है। इससे राज्य के युवाओं को बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर मिलेंगे और आम जनता के स्वास्थ्य में भी सुधार आएगा।