RIMT इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट ने लोक गायक सौरभ मैठाणी को सम्मानित किया
बद्रीपुर जोगीवाला, 04 सितंबर 2025 – RIMT इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट, बद्रीपुर जोगीवाला ने उत्तराखंड की लोक संस्कृति के संरक्षण और संवर्धन में उल्लेखनीय योगदान के लिए प्रसिद्ध लोक गायक सौरभ मैठाणी को एक प्रतिष्ठित पुरस्कार से सम्मानित किया। हाल ही में सिंगापुर से प्रदर्शन करके स्वदेश लौटे सौरभ मैठाणी अब तक 21 देशों में उत्तराखंड की संस्कृति की खुशबू फैला चुके हैं।

कार्यक्रम के दौरान संस्थान के कई छात्रों को नियुक्ति पत्र भी वितरित किए गए और छात्रों द्वारा एक संवाद सत्र का आयोजन भी किया गया। अपने वक्तव्य में सौरभ मैठाणी ने अपने संघर्षों को साझा करते हुए कहा कि उत्तराखंड की संस्कृति के संरक्षण में होटल व्यवसायियों का महत्वपूर्ण योगदान है। उन्होंने यह भी बताया कि उत्तराखंड के होटल व्यवसायी अपनी कड़ी मेहनत और ईमानदारी के कारण विश्व भर में अपनी पहचान बना रहे हैं।
संस्थान के निदेशक मितेश सेमवाल ने कहा कि सौरभ मैठाणी की अनवरत साधना और समर्पण से उत्तराखंड की लोक संस्कृति और लोकगीत आज पूरे भारतवर्ष ही नहीं, बल्कि वैश्विक पटल पर भी गूंज रहे हैं। कार्यक्रम का संचालन संस्कृति प्रेमी और युवा कवि अनुज पुरोहित ने किया, जिन्होंने बताया कि यह सम्मान न केवल देवभूमि उत्तराखंड की पहचान को दर्शाता है, बल्कि लोक संस्कृति और उसके गौरव को भी सम्मानित करता है। उन्होंने कहा कि हमारी लोक संस्कृति, लोकगीत, लोक कला और परंपराएं केवल धरोहर नहीं, बल्कि हमारे गौरव का प्रतीक हैं।
कार्यक्रम में संस्थान की प्रधानाचार्य सीमा सेमवाल, प्रशासनिक अधिकारी संतोष चमोली, डॉ. राकेश डंगवाल, समाजसेवी सुभाष भट्ट, तृप्ता कुकरेती, राकेश उनियाल, सुदीप रावत, हिमांशु असवाल, मीनाक्षी रावत, सचिन रावत सहित 100 से अधिक छात्र-छात्राएं मौजूद रहीं।