भारत सरकार की अंतर-मंत्रालयी टीम ने सीएम धामी से की मुलाकात
उत्तराखंड में हाल की आपदाओं के नुकसान का आकलन करने के लिए भारत सरकार की अंतर-मंत्रालयी टीम ने बुधवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य भूस्खलन, बाढ़ और अतिवृष्टि जैसी आपदाओं से बेहद प्रभावित है। इस वर्ष भारी बारिश से जान-माल और संपत्ति को व्यापक क्षति हुई है। पर्वतीय क्षेत्रों में भूस्खलन और बादल फटने से स्थायी नुकसान हुआ है, जिसके पुनर्वास में कठिनाइयां आ रही हैं। उन्होंने राष्ट्रीय संस्थानों से पूर्वानुमान प्रणाली को मजबूत करने की अपील की।
गृह मंत्रालय के संयुक्त सचिव आर. प्रसन्ना की अगुआई में टीम ने उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, नैनीताल सहित कई जिलों का दौरा किया और राहत कार्यों की प्रशंसा की। टीम ने राहत शिविरों में भोजन, चिकित्सा और अन्य सुविधाओं की बेहतर व्यवस्था को सराहा। मृतकों के परिजनों और पूरी तरह क्षतिग्रस्त घरों के लिए दी जा रही ₹5 लाख की तत्काल सहायता पर भी सकारात्मक टिप्पणी की गई।

टीम ने गर्भवती महिलाओं की ट्रैकिंग और स्वास्थ्य निगरानी पहल को अन्य राज्यों के लिए अनुकरणीय बताया। हालांकि, बढ़ते जलस्तर और भविष्य में संभावित नुकसान को लेकर चिंता जताई। इस दौरान मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन, अपर मुख्य सचिव आर.के. सुधांशु सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।