उत्तरकाशी के बाद अब पौड़ी में कहर! भारी बारिश ने ली 7 जानें, कई गांव प्रभावित
उत्तराखंड में प्रकृति का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। उत्तरकाशी के बाद अब पौड़ी गढ़वाल जिले से भी तबाही की दर्दनाक खबरें सामने आ रही हैं। जिले में लगातार बारिश और भूस्खलन के कारण कई गांव बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। बुरांसी गांव में दो महिलाएं मलबे में दब गईं, जबकि थैलीसैंण तहसील के बांकुड़ा गांव में पांच मजदूर सैलाब में बह गए हैं।
दो महिलाओं में से एक का शव बरामद, दूसरी की तलाश जारी
पौड़ी तहसील के बुरांसी गांव में भारी बारिश के चलते मलबा कई घरों पर आ गिरा। प्रशासन की जानकारी के अनुसार, दो महिलाएं मलबे में दब गई थीं। एक महिला का शव बरामद कर लिया गया है, जबकि दूसरी की खोजबीन जारी है। रेस्क्यू टीमें लगातार मौके पर जुटी हैं।
बांकुड़ा गांव में पांच मजदूर बहे, कुछ घायल रेस्क्यू किए गए
थैलीसैंण तहसील के बांकुड़ा गांव में नेपाली मूल के पांच मजदूर पानी के तेज बहाव में बह गए। उनकी तलाश में सर्च ऑपरेशन जारी है। इस हादसे में कुछ मजदूर घायल भी हुए हैं, जिन्हें रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।
जिलाधिकारी ने खुद संभाला मोर्चा
पौड़ी गढ़वाल की जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने हालात का स्वयं जायज़ा लिया। उन्होंने बताया कि जिले में कल रात से लगातार हो रही बारिश के कारण कई जगह लैंडस्लाइड हुआ है और कई सड़कें अवरुद्ध हैं। ग्रामीणों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया जा रहा है और राहत सामग्री भी पहुंचाई जा रही है।
पुल टूटा, बैली ब्रिज मंगवाया जा रहा
पाबौ इलाके में कलगाड़ी के पास नेशनल हाईवे का एक पुल टूट गया है, जिसके लिए बैली ब्रिज मंगवाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है ताकि यातायात बहाल किया जा सके।
उत्तरकाशी में पहले ही तबाही मचा चुका है बादल फटने का कहर
मंगलवार को उत्तरकाशी जिले के धराली गांव में बादल फटने के बाद भारी पानी और मलबा आया, जिससे पूरा गांव तबाह हो गया। अब तक 6 मौतों की पुष्टि हो चुकी है, जबकि 15 से अधिक लोग लापता बताए जा रहे हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है, लेकिन खराब मौसम और मार्ग बाधित होने के कारण राहत कार्यों में भारी मुश्किलें आ रही हैं।
गंगा उफान पर, हरिद्वार में वॉर्निंग लेवल पार
रविवार रात से हो रही लगातार बारिश ने गंगा नदी का जलस्तर भी खतरनाक स्तर तक पहुंचा दिया है। हरिद्वार में गंगा वॉर्निंग लेवल पार कर चुकी है और प्रशासन सतर्क मोड में है।