उत्तराखंड: आपदा जोन व नदी किनारे निर्माण पर पूरी तरह रोक, सीएम धामी ने दिए सख्त निर्देश
उत्तरकाशी के धराली बाजार आपदा के बाद उत्तराखंड सरकार एक्शन मोड में आ गई है। मंगलवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून स्थित सीएम आवास पर हाई लेवल मीटिंग कर आपदा प्रबंधन और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अहम फैसले लिए।
बैठक में तय हुआ कि राज्य के आपदा संवेदनशील क्षेत्रों और प्राकृतिक जल स्रोतों, नदी-नालों के तटों पर किसी भी प्रकार के सरकारी या निजी निर्माण कार्य की अनुमति नहीं दी जाएगी। अधिकारियों को आदेश दिया गया है कि पर्वतीय इलाकों में भूस्खलन, हिमस्खलन और अन्य आपदाओं के प्रति संवेदनशील स्थानों की तत्काल पहचान की जाए।
सीएम धामी ने चेतावनी दी कि निर्देशों का उल्लंघन करने वाले अधिकारियों पर सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई होगी।
धराली आपदा में अब तक 66 लोग लापता और 5 की मौत की पुष्टि हुई है। करीब 1200 लोगों को रेस्क्यू किया गया है। meanwhile, हर्षिल घाटी में बनी अस्थाई झील से गंगोत्री हाईवे डूबा हुआ है, जिसे धीरे-धीरे खाली करने का प्रयास जारी है।