चम्पावत: मुख्यमंत्री धामी ने विद्युत वितरण मंडल के कार्यालय भवन का शिलान्यास किया
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को चम्पावत के नवसृजित विद्युत वितरण मण्डल के कार्यालय भवन का उद्घाटन किया। उन्होंने इस भवन के शिलान्यास पर विद्युत समस्याओं के त्वरित समाधान की बात की। चम्पावत को एक आदर्श जनपद बनाने के लिए विकास कार्य चल रहे हैं, और उन्होंने इस मंडल के कार्यालय का शिलान्यास करते हुए जनपद की विद्युत समस्याओं को हल करने का आश्वासन दिया।
नव सृजित विद्युत वितरण मंडल में चंपावत, खटीमा और सितारगंज शामिल होंगे। इससे समस्याओं का समाधान तथा बिजली की व्यवस्था में सुधार होगा। मुख्यमंत्री ने चम्पावत के विकास को अपनी प्राथमिकता बताया और इस भवन के माध्यम से स्थानीय स्तर पर समस्याओं का समाधान करने की बात कही।
इस अवसर पर अनेक सरकारी अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद था।