उत्तराखंड में डेमोग्राफी बदलाव पर फिर चिंता, नैनीताल दौरे में पूर्व सीएम कोश्यारी का बड़ा बयान
उत्तराखंड में जनसंख्या संरचना (डेमोग्राफी) में हो रहे बदलाव को लेकर एक बार फिर सियासी चर्चा तेज हो गई है। राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने नैनीताल दौरे के दौरान इस विषय पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में जिस तरह से डेमोग्राफी में परिवर्तन हो रहा है, वह आने वाले समय के लिए चिंता का विषय बन सकता है।
भगत सिंह कोश्यारी ने स्पष्ट किया कि डेमोग्राफी में बदलाव कोई राजनीतिक आरोप नहीं, बल्कि एक वास्तविकता है। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार इस बदलाव को संतुलित करने के लिए प्रयास कर रही हैं और आने वाले समय में इसके सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे।
2027 विधानसभा चुनाव पर क्या बोले कोश्यारी
पूर्व मुख्यमंत्री कोश्यारी ने वर्ष 2027 में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर भी बड़ा दावा किया। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में भारतीय जनता पार्टी को और मजबूती मिलेगी और जिन-जिन राज्यों में 2027 में चुनाव होने हैं, वहां भाजपा की सरकार बनेगी।
सरस्वती शिशु मंदिर अग्निकांड पर जताया दुख
नैनीताल दौरे के दौरान भगत सिंह कोश्यारी ने हाल ही में आग की चपेट में आए सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल का भी निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि इस विद्यालय की स्थापना उनके प्रयासों से हुई थी और लंबे समय तक नैनीताल प्रवास के दौरान वह स्कूल के कमरों में समय बिताया करते थे।
उन्होंने स्कूल में आग लगने की घटना को अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि जला हुआ स्कूल देखकर उन्हें गहरा दुख पहुंचा है।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने एसडीएम नवाजिश खालिक से घटना की विस्तृत जानकारी ली। एसडीएम ने बताया कि छात्रों को फिलहाल एसडीएल स्कूल में शिफ्ट किया जा रहा है, ताकि उनकी पढ़ाई प्रभावित न हो। कोश्यारी ने भरोसा दिलाया कि स्कूल के संचालन के लिए हर संभव सहयोग सरकार और उनके स्तर से किया जाएगा।
सांसद अजय भट्ट ने किया नैनीताल मॉल रोड का निरीक्षण
इसी दौरान नैनीताल सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने वर्ष 2018 से क्षतिग्रस्त ऐतिहासिक मॉल रोड के निर्माण कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मॉल रोड का कार्य आगामी जून माह तक हर हाल में पूरा किया जाए।
अजय भट्ट ने कहा कि पर्यटन सीजन को देखते हुए तय समय पर कार्य पूरा होना बेहद जरूरी है। उन्होंने बताया कि लोअर मॉल रोड में हुए भू-धंसाव के बाद नैनीताल की सुरक्षा को लेकर देशभर में चिंता थी, जिसके बाद सरकार ने स्थायी समाधान के लिए आधुनिक तकनीक से कार्य शुरू कराया।
सांसद भट्ट के अनुसार अब तक इस परियोजना पर करीब 3 करोड़ 48 लाख रुपये खर्च किए जा चुके हैं, जबकि अतिरिक्त 2 करोड़ रुपये की मांग शासन को भेजी गई है, जिसकी जल्द स्वीकृति की उम्मीद है।

