उत्तराखंड क्रिकेट में नया इतिहास: पहली बार महिला बनेगी CAU की सचिव!
क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड (CAU) में इस बार चुनावी प्रक्रिया ने नया इतिहास रच दिया है। पहली बार एसोसिएशन के सचिव पद पर एक महिला का चयन तय माना जा रहा है।
नॉमिनेशन प्रक्रिया पूरी
29 अगस्त से शुरू हुई नामांकन प्रक्रिया 30 अगस्त शाम 7 बजे समाप्त हुई। इस बार CAU के 7 पदों पर नॉमिनेशन हुआ, जिनमें से ज्यादातर पर केवल एक ही उम्मीदवार सामने आए हैं।
- अध्यक्ष पद – दीपक मेहरा
- उपाध्यक्ष पद – अजय पांडे
- सचिव पद – किरण रौतेला वर्मा
- कोषाध्यक्ष पद – मानस बंगवाल
- काउंसलर पद – मनोज नौटियाल
- गवर्निंग काउंसिल सदस्य – सुनील कुमार जोशी और अरुण तिवारी
सिर्फ संयुक्त सचिव (Joint Secretary) पद पर दो उम्मीदवारों – आर्यन गोयल और नूर आलम – ने नामांकन किया है। अब स्क्रूटनी और नाम वापसी के बाद अंतिम घोषणा की जाएगी।
पहली बार बनेगी महिला सचिव
किरण रौतेला वर्मा के सचिव पद पर नॉमिनेशन के साथ ही यह लगभग तय है कि CAU को पहली बार महिला सचिव मिलेगी। इससे उत्तराखंड की महिला खिलाड़ियों का हौसला बढ़ेगा।
किरण रौतेला मूल रूप से उत्तरकाशी जिले के बड़कोट के तुनालका गांव की निवासी हैं। उनके पिता का नाम केदार सिंह रौतेला और माता का नाम सुशीला रौतेला है।
महिला खिलाड़ियों को मिलेगा बड़ा बूस्ट
किरण रौतेला का सचिव बनना इसलिए भी खास है क्योंकि हाल के वर्षों में उत्तराखंड की महिला खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय स्तर पर शानदार प्रदर्शन किया है। ऐसे में CAU में महिला नेतृत्व आने से महिला क्रिकेटरों को और अधिक प्रोत्साहन मिलेगा।