उत्तराखंड में फिर भीषण सड़क हादसा: 300 मीटर गहरी खाई में गिरी कार, चालक की दर्दनाक मौत
उत्तराखंड में एक बार फिर दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। लक्ष्मण झूला क्षेत्र से श्रीनगर की ओर जा रही एक कार ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर तोताघाटी के पास हादसे का शिकार हो गई। बताया जा रहा है कि कार अनियंत्रित होकर सड़क से फिसलते हुए लगभग 300 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। इस भीषण दुर्घटना में कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे के बाद पुलिस और एसडीआरएफ टीम का रेस्क्यू ऑपरेशन
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और एसडीआरएफ (State Disaster Response Force) की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। रेस्क्यू टीम ने भारी मशक्कत के बाद मृतक के शव को खाई से बाहर निकाला। शव को राफ्ट के जरिए कौड़ियाला तक पहुंचाया गया, जहां से पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
दुर्घटना का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं
पुलिस के मुताबिक, प्रारंभिक जांच में हादसे का मुख्य कारण वाहन का अनियंत्रित होना माना जा रहा है। हालांकि, दुर्घटना के सही कारणों का पता लगाने के लिए विस्तृत जांच जारी है। पुलिस मृतक की पहचान में जुटी हुई है। बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त कार में केवल एक ही व्यक्ति सवार था।
उत्तराखंड में लगातार बढ़ रहे सड़क हादसे
गौरतलब है कि उत्तराखंड में हाल के वर्षों में सड़क हादसों की संख्या में चिंताजनक बढ़ोतरी हुई है। पहाड़ी इलाकों में खराब सड़कें, तीव्र मोड़ और अनियंत्रित वाहन संचालन सड़क दुर्घटनाओं के मुख्य कारण बने हुए हैं। प्रशासन द्वारा लगातार जागरूकता अभियान चलाए जाने और नियमों को सख्ती से लागू किए जाने के बावजूद हादसों पर प्रभावी नियंत्रण नहीं हो सका है।