उत्तराखंड में बर्ड फ्लू की पुष्टि, 1700 से ज्यादा मुर्गियां दफन, प्रशासन सतर्क
उधम सिंह नगर: उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले में बर्ड फ्लू का मामला सामने आया है। सितारगंज तहसील क्षेत्र के शक्तिगढ़ गांव स्थित एक पोल्ट्री फार्म में बर्ड फ्लू की पुष्टि होने के बाद प्रशासन और पशु चिकित्सा विभाग की टीम हरकत में आ गई। संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए फार्म की 1708 मुर्गियों का वध कर उन्हें गहराई में दफनाया गया।
कैसे हुआ खुलासा?
21 अगस्त को अचानक बड़ी संख्या में मुर्गियों की मौत की सूचना प्रशासन को मिली थी। इसके बाद पशुपालन विभाग ने मृत मुर्गियों के सैंपल लेकर जांच के लिए भोपाल स्थित राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशु रोग संस्थान (NIHSAD) भेजे। 23 अगस्त को आई रिपोर्ट में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई।
प्रशासन की कार्रवाई
- मुर्गी फार्म को संक्रमित क्षेत्र घोषित कर दिया गया है।
- फार्म से 1 किमी के दायरे को संक्रमित क्षेत्र और 10 किमी के दायरे को सतर्कता क्षेत्र माना गया है।
- पशुपालन मंत्रालय भारत सरकार की गाइडलाइन के अनुसार फार्म को चरणबद्ध तरीके से सैनिटाइज किया जा रहा है।
- अगले तीन महीने तक पोस्ट ऑपरेटिव सर्विलांस प्लान के तहत 10 किमी के दायरे में सैंपलिंग और निगरानी जारी रहेगी।
स्क्रीनिंग ड्राइव होगी शुरू
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए हैं कि आसपास के सभी पोल्ट्री फार्म और ग्रामीण क्षेत्रों में बर्ड फ्लू स्क्रीनिंग ड्राइव चलाई जाएगी। स्वास्थ्य विभाग और पशुपालन विभाग की टीम लगातार लोगों को जागरूक कर रही है ताकि संक्रमण पर समय रहते काबू पाया जा सके।