उत्तराखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में 7,000 से अधिक आंगनबाड़ी और सहायिकाएं जल्द होंगी नियुक्त
देहरादून। उत्तराखंड के ग्रामीण इलाकों में 7,000 से अधिक आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं की नियुक्ति की प्रक्रिया 20 मई से शुरू होने जा रही है। महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग ने अधिकांश पदों के लिए अंतरिम चयन सूची जारी कर दी है। शुक्रवार को आयोजित समीक्षा बैठक में कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने निर्देश दिए कि बची हुई सूचियों को भी जल्द से जल्द सार्वजनिक किया जाए।
विधानसभा भवन स्थित सभागार में हुई बैठक में मंत्री रेखा आर्य ने आंगनबाड़ी नियुक्तियों की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने बताया कि हरिद्वार को छोड़कर अन्य 12 जनपदों की अंतरिम चयन सूची जारी कर दी गई है, जबकि हरिद्वार की सूची भी इसी सप्ताह जारी कर दी जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सूचियों पर प्राप्त आपत्तियों का शीघ्र समाधान सुनिश्चित किया जाए।
बैठक में “मुख्यमंत्री बच्चा-बच्ची शुभ विवाह योजना” की प्रगति पर भी चर्चा हुई। इसके साथ ही महिला कल्याण कोष और मुख्यमंत्री महिला एवं बाल बहुउद्देश्यीय सेवा योजना पर भी विस्तार से चर्चा की गई।
मंत्री रेखा आर्य ने बताया कि राज्य में संचालित इंदिरा गौरा योजना के अंतर्गत 12वीं या स्नातक के बाद किसी भी कौशल आधारित शॉर्ट टर्म कोर्स को पूरा करने पर लाभार्थियों को सहायता राशि दी जाएगी।
बैठक में सचिव चंदेश कुमार, निदेशक प्रशांत आर्य, उप निदेशक नरेश सिंह, आर.के. बलोदी और रोहित चौधरी समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।