उन्नति हुड्डा और आयुष शेट्टी ताइपे ओपन सुपर 300 के सेमीफाइनल में पहुंचे
भारतीय युवा बैडमिंटन सितारे उन्नति हुड्डा और आयुष शेट्टी ने ताइपे ओपन सुपर 300 टूर्नामेंट में दमदार प्रदर्शन जारी रखते हुए शुक्रवार को सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली।
हरियाणा की 17 वर्षीय उन्नति ने एक कड़े मुकाबले में स्थानीय खिलाड़ी हुंग टिंग-टिंग को 21-8, 19-21, 21-19 से हराकर अंतिम चार में प्रवेश किया। यह मुकाबला 52 मिनट तक चला। वर्ष 2022 की ओडिशा मास्टर्स और 2023 की अबू धाबी मास्टर्स विजेता उन्नति ने दूसरी बार किसी सुपर 300 टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बनाई है। पिछली बार वह सैयद मोदी इंटरनेशनल (लखनऊ) के सेमीफाइनल में पीवी सिंधु से हार गई थीं।
अब फाइनल में जगह बनाने के लिए उन्नति का सामना जापान की आठवीं वरीय तोमोका मियाजाकी से होगा, जिन्होंने चीनी ताइपे की त्सियांग लिन को 17-21, 21-8, 21-16 से हराया।
वहीं, आयुष शेट्टी ने भी क्वार्टर फाइनल में शानदार वापसी करते हुए कनाडा के सातवीं वरीयता प्राप्त ब्रायन यांग को 16-21, 21-19, 21-14 से पराजित किया। 20 वर्षीय आयुष ने यह मैच 1 घंटे 10 मिनट में जीता। इससे पहले, उन्होंने ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप के उपविजेता ली चिया हाओ और पूर्व विश्व नंबर एक श्रीकांत को भी हराया था। आयुष 2023 वर्ल्ड जूनियर चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता भी हैं।