UKSSSC भर्ती परीक्षा पर फिर उठे सवाल, बेरोजगार संघ ने लगाया पेपर लीक का आरोप, आयोग ने माना तीन पन्ने बाहर आए
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) की 21 सितंबर को हुई स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा एक बार फिर विवादों में घिर गई है। बेरोजगार संघ ने दावा किया है कि परीक्षा शुरू होने के करीब आधे घंटे बाद ही प्रश्न पत्र का कुछ हिस्सा लीक हो गया था।
संघ का आरोप है कि सुबह 11:35 बजे पेपर का एक सेट बाहर आया, जिसमें शामिल कई प्रश्न परीक्षा में पूछे गए सवालों से मेल खा रहे हैं। संघ के अध्यक्ष राम कंडवाल का कहना है कि पेपर की गोपनीयता भंग हुई है और यह भर्ती परीक्षाओं की पारदर्शिता पर गंभीर सवाल खड़े करता है।
सोमवार को सचिवालय कूच की तैयारी
बेरोजगार संघ ने 22 सितंबर को देहरादून परेड ग्राउंड में इकट्ठा होकर सचिवालय कूच करने की घोषणा की है। साथ ही संघ ने पूरे मामले की सीबीआई जांच की मांग उठाई है।
एसटीएफ की गिरफ्तारी और ऑडियो क्लिप
बता दें कि परीक्षा से पहले ही 20 सितंबर को एसटीएफ और देहरादून पुलिस ने नकल गिरोह के सरगना हाकम सिंह और उसके साथी पंकज गौड़ को गिरफ्तार किया था। संघ का कहना है कि उन्होंने पहले ही 9 सितंबर को एसटीएफ को एक ऑडियो क्लिप सौंपी थी, जिसमें पंकज गौड़ अभ्यर्थियों को पेपर पास कराने का लालच देकर 15 लाख रुपये की डिमांड कर रहा था। इसी सूचना के आधार पर एसटीएफ ने गिरोह का पर्दाफाश किया।
आयोग की स्वीकारोक्ति
वहीं, आयोग के चेयरमैन गणेश शंकर मर्तोलिया ने माना कि प्रश्न पत्र से जुड़े तीन पन्ने बाहर आए हैं। हालांकि, शुरुआती जांच में ये पन्ने पढ़ने योग्य नहीं पाए गए। चेयरमैन ने बताया कि परीक्षा केंद्रों पर जैमर लगाए गए थे, लेकिन इसके बावजूद पन्ने बाहर निकलने पर आयोग ने उच्चस्तरीय जांच शुरू कर दी है।