उत्तराखंड बोर्ड 12वीं परीक्षा परिणाम घोषित, देहरादून की अनुष्का राणा बनी राज्य टॉपर
देहरादून। उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (UBSE) ने आज 2025 की 10वीं और 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए हैं। इस वर्ष कक्षा 12वीं में देहरादून की अनुष्का राणा ने पूरे राज्य में टॉप कर इतिहास रच दिया है। अनुष्का ने 493 अंक (98.60%) प्राप्त कर पहला स्थान हासिल किया।
अनुष्का, देहरादून के राजकीय इंटर कॉलेज, बड़ासी की छात्रा हैं और बंजारावाला क्षेत्र में निवास करती हैं। उनके पिता रामेन्द्र राणा उसी स्कूल में भौतिक विज्ञान के प्रवक्ता हैं।
12वीं के टॉपर्स की सूची:
- रैंक 1 – अनुष्का राणा, राजकीय इंटर कॉलेज, बड़ासी, देहरादून – 493/500 (98.60%)
- रैंक 2 – केशव भट्ट (S.P.I.C. करबारी ग्रांट, देहरादून) और कोमल कुमारी (गोस्वामी गणेश दत्त सरस्वती विद्या मंदिर I.C., उत्तरकाशी) – 489/500 (97.80%)
- रैंक 3 – आयुष सिंह रावत, S.V.M.I.C., आवास विकास, ऋषिकेश – 484/500 (96.80%)
इस वर्ष 12वीं परीक्षा के लिए कुल 1,08,980 छात्रों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें से 1,06,345 छात्र परीक्षा में सम्मिलित हुए और 88,518 छात्र उत्तीर्ण हुए। कुल पास प्रतिशत 83.23% रहा, जिसमें लड़कियों का पास प्रतिशत 86.20% और लड़कों का 80.10% रहा।
10वीं बोर्ड का परिणाम भी जारी
उत्तराखंड बोर्ड ने आज 10वीं का परिणाम भी जारी किया। इस बार 10वीं में कमल सिंह चौहान ने टॉप किया। 10वीं की परीक्षा में कुल पास प्रतिशत 90.77% रहा, जिसमें 93.25% लड़कियाँ और 88.20% लड़के पास हुए।
तकनीकी खामी से वेबसाइट रही डाउन
रिजल्ट जारी होते ही बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट uaresults.nic.in और ubse.uk.gov.in कुछ समय के लिए क्रैश हो गई थी, जिससे छात्रों और अभिभावकों को परेशानी का सामना करना पड़ा। हालांकि कुछ समय बाद सर्वर फिर से सुचारू रूप से काम करने लगा और छात्र अपनी मार्कशीट डाउनलोड कर सके।
पिछले वर्ष के टॉपर्स
2024 में 10वीं की परीक्षा में प्रियांशी रावत ने 500 में से 500 अंक प्राप्त कर पहला स्थान हासिल किया था। वहीं 12वीं में पीयूष खोलिया और कंचन जोशी संयुक्त रूप से टॉपर बने थे, जिन्होंने 488/500 (97.60%) अंक प्राप्त किए थे।