उधम सिंह नगर में असलहा सप्लायर गिरफ्तार, देहरादून में गैस लाइन क्षतिग्रस्त करने पर एजेंसी पर मुकदमा
उधम सिंह नगर: पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आईटीआई थाना क्षेत्र से एक अवैध हथियार सप्लायर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से एक पिस्टल, दो तमंचे और जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। पुलिस ने आरोपी पर आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। वहीं, देहरादून में गैस लाइन क्षतिग्रस्त करने के मामले में एक गैस एजेंसी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
🔫 मुखबिर की सूचना पर हुई कार्रवाई
आईटीआई थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि क्षेत्र में अवैध असलहों की सप्लाई होने वाली है। इस पर गुलड़िया रोड पर पुलिस टीम ने चेकिंग अभियान चलाया। चेकिंग के दौरान एक युवक संदिग्ध हालात में दिखाई दिया, जो पुलिस को देखकर घबरा गया।
जब पुलिस ने तलाशी ली तो आरोपी के पास से एक 32 बोर पिस्टल, दो तमंचे, एक खोखा और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए।
🚔 गांव के ही व्यक्ति से मिली थी सप्लाई
पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम मोहम्मद आलिम (उम्र 25 वर्ष) पुत्र हनीफ, निवासी ग्राम बांसखेड़ा, थाना आईटीआई बताया। आरोपी ने खुलासा किया कि उसे ये हथियार गांव के ही मोहम्मद कासिम पुत्र अब्दुल सलीम ने दिए थे। आलिम के मुताबिक, वह कासिम के कहने पर ये असलहे अलग-अलग लोगों तक पहुंचाता था और इसके बदले उसे ₹1500 से ₹2000 तक मिलते थे।
फिलहाल पुलिस ने आलिम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि कासिम फरार है। उसकी तलाश में पुलिस की टीमें दबिश दे रही हैं। साथ ही आरोपियों के आपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है।
🔥 देहरादून में गैस लाइन क्षतिग्रस्त, एजेंसी पर मुकदमा
वहीं, देहरादून में गैस लाइन क्षतिग्रस्त करने के मामले में एक गैस एजेंसी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है कि एजेंसी के कर्मचारियों की लापरवाही से गैस पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हुई, जिससे दुर्घटना की आशंका बनी रही। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
📸 मुख्य बिंदु एक नज़र में
- आईटीआई थाना पुलिस ने अवैध असलहा सप्लायर को किया गिरफ्तार
- आरोपी से पिस्टल, दो तमंचे और कारतूस बरामद
- फरार आरोपी मोहम्मद कासिम की तलाश जारी
- देहरादून में गैस एजेंसी के खिलाफ लापरवाही का मुकदमा दर्ज

