2024 की जीत, भारत को विश्व का सिरमौर बनाने के लिए होगी : सीएम धामी
देहरादून: भाजपा की प्रदेश की पांचों लोकसभा सीटों पर कार्यालयों के वर्चुअल उद्घाटन के दौरान हुए कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा की आज प्रदेश की मातृ शक्ति, नौजवान समेत प्रत्येक वर्ग विकास के प्रति हमारी सरकारों की प्रतिबद्धता से प्रभावित होकर भाजपा के साथ खड़ा है । जन जन जन-जन के भाव हमारे साथ है क्योंकि हमारी राजनीति राष्ट्र नीति पर आधारित होती है। विपक्ष और राजनीतिक पंडित परेशान है कि कैसे हम लगातार जीत रहे हैं, यह सब हमारी पार्टी के बूथ और पन्ना स्तर तक के जमीनी कार्यकर्ताओं की अथक श्रम का परिणाम है। पीएम मोदी ने 2014 में जीत के बाद जनता की आवश्यकताओं की पूर्ति का काम किया, 2019 की जीत के बाद उनकी आकांक्षाओं को पूर्ण किया अब 2024 की जीत, भारत को दुनिया के सिरमौर बनाएगा
उन्होंने विपक्ष की एकता पर तंज किया कि एक तरफ राष्ट्रवाद के साथ चलने वाले लोग हैं दूसरी तरफ परिवारवाद के साथ चलने वाले लोग हैं। आज विपक्ष के सभी लोग अपनी हार तय मान चुके हैं, यही वजह है कि उनका उद्देश्य सरकार बनाना नहीं बल्कि केवल और केवल अपने परिवार और पार्टी को बचाना है। उन्होंने हिंदी गठबंधन को हताशा निराशा और वह के परिणाम से बनने वाला भानुमती का कुनबा बताया।
धामी ने कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि विपक्ष के नकारात्मक ऐजेंडे को हमें विफल करना है । केंद्र और राज्यों के काम सभी वर्गों तक पहुंच रहे हैं यही वजह है कि बदलते भारत की उभरती तस्वीर आज सब लोगों को स्पष्ट दिखाई दे रही है । हमारा काम सिर्फ उन्हें बार-बार स्मरण करना है । उन्होंने कहा, पीएम मोदी ने उत्तराखंड का विकास भी किया है और राज्य की सांस्कृतिक पहचान को ब्रांड एंबेसडर बनकर दुनिया में आगे बढ़ाने का काम भी किया है