सांसद त्रिवेंद्र ने पुलिस पर उठाए सवाल, धोखाधड़ी मामलों में CM से की अपील
हरिद्वार से सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने एक बार फिर प्रदेश की कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। रावत ने कहा कि पुलिस धोखाधड़ी और उत्पीड़न जैसे मामलों को गंभीरता से नहीं ले रही है, जिससे उत्तराखंड की छवि खराब हो रही है।
उन्होंने भाजपा युवा मोर्चा नेता हिमांशु चमोली प्रकरण का जिक्र करते हुए बताया कि उन्होंने इस मामले पर डीजीपी को पत्र लिखा था, लेकिन न तो कोई कार्रवाई हुई और न ही जवाब मिला। रावत ने कहा कि पुलिस की यह लापरवाही लोगों में निराशा और हताशा पैदा कर रही है।
सांसद ने मुख्यमंत्री से अपील की कि पीड़ितों की समस्याओं को गंभीरता से लिया जाए और समयबद्ध कार्रवाई हो। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की पहचान ईमानदारी और सरलता से है, लेकिन ऐसे मामलों को नजरअंदाज करना चिंता का विषय है।
रावत ने यह भी कहा कि हिमांशु चमोली प्रकरण सिर्फ धोखाधड़ी तक सीमित नहीं है, बल्कि इससे पार्टी की छवि भी धूमिल हुई है। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि पार्टी पदाधिकारियों की छवि पारदर्शी होनी चाहिए, ताकि संगठन की साख बनी रहे।
इसी दौरान उन्होंने तीरथ सिंह रावत के भांजे के उत्पीड़न के मामले पर भी चिंता जताई। उन्होंने कहा कि यदि एक पूर्व मुख्यमंत्री के परिवार के साथ ऐसा हो सकता है, तो आम जनता खुद को कितना असुरक्षित महसूस करती होगी।