कौन है सबसे बड़ा बल्लेबाज ? Top 10 Legends: Greatest Cricket Batsmen of All Time
क्रिकेट के वो महानतम बल्लेबाज जो महानता से भी परे हैं। इनके रिकॉर्ड्स और वर्ल्ड क्रिकेट में दिए इनके योगदान ने इन्हें क्रिकेट का लेजेंड बनाया है। और लेजेंड चुनना इतना आसान नहीं होता। आज आपका जो फेवरेट बल्लेबाज है शायद आपके लिए वो लेजेंड होगा, लेकिन हमारे ये 10 बल्लेबाज किसी एक के नहीं बल्कि पूरी दुनिया के लेजेंड्स हैं। तो चलिए शुरू करते हैं।
No. 10 Mahela Jayawardene

श्रीलंकाई टीम के पूर्व कप्तान Mahela Jayawardene इस लिस्ट में 10वें नंबर पर आते हैं।Mahela Jayawardene के नाम को लेकर काफी कन्फ्यूजन था, लेकिन संगकारा ने बॉकी प्लेयर्स को मात देकर टॉप 10 में जगह इसीलिए बनाई क्योंकि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनसे ज्यादा अनुभव केवल सचिन तेंदुलकर को ही है। वो श्रीलंका के लिए टेस्ट क्रिकेट में 10 हजार से ज्यादा रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज हैं। Mahela Jayawardene ने 666 इनिंग्स में 28,016 रन बनाए हैं। 63 शतक और 153 अर्धशतक बनाए हैं। 319 उनका हाईएस्ट स्कोर है।
No. 9 Rahul Dravid

9वें नंबर पर जगह मिली है राहुल द्रविड़ को। द्रविड़ टेस्ट क्रिकेट इतिहास के सबसे महान बल्लेबाजों में से एक हैं। इसीलिए कई लोग उन्हें पांचवे से पहले ही देखना चाहते होंगे। क्रिकेट के Mr. Dependable या The Wall कह लीजिए, राहुल द्रविड़ ने क्रिकेट को और खासकर टेस्ट क्रिकेट को बहुत कुछ दिया है। लेकिन द्रविड़ के स्टेट्स ने उन्हें 9वें नंबर की जगह दी है। द्रविड़ ने 605 इनिंग्स में 24,208 रन बनाए हैं। 48 शतक और 146 अर्धशतक बनाए हैं। 270 उनका हाईएस्ट स्कोर है।
No. 8 Kumar Sangakkara

Kumar Sangakkara एक और श्रीलंकाई बल्लेबाज हैं जो अपने बल्ले से रनों की बौछार लगा चुके हैं। वैसे तो Sangakkara अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे नंबर के बल्लेबाज हैं, लेकिन इस लिस्ट में इतने महान खिलाड़ियों का नाम है कि Sangakkara को 8वें नंबर पर ही जगह मिल पाई। Sangakkara क्रिकेट इतिहास में सबसे महान विकेटकीपर बल्लेबाजों में गिने जाते हैं। उन्होंने विकेट के पीछे और विकेट के आगे रहकर कई सारे विशाल कीर्तिमान बनाए हैं। Sangakkara ने 725 इनिंग्स में 25,957 रन बनाए हैं। 54 शतक और 136 अर्धशतक बनाए हैं। 374 उनका हाईएस्ट स्कोर है।
No. 7 Jacques Kallis

साउथ अफ्रीका और दुनिया के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर जैक्स कालिस साउथ अफ्रीका के पहले बल्लेबाज हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपने 13 हजार रन पूरे किए। वो दुनिया के एकमात्र खिलाड़ी हैं जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 10 हजार रन बनाने के साथ-साथ 250 से ज्यादा विकेट भी लिए हैं। कालिस ने 617 इनिंग्स में 25,534 रन बनाए हैं। 62 शतक और 149 अर्धशतक बनाए हैं। 224 उनका हाईएस्ट स्कोर है।
No. 6 Viv Richards, Javed Miandad


छठे नंबर के लिए इतनी तगड़ी फाइट थी कि यहां ना चाहते हुए भी 2 महान खिलाड़ियों को एक साथ रखना पड़ा। वेस्ट इंडीज के सर विवियन रिचर्ड्स और पाकिस्तान के जावेद मियांदाद साहब अपने जमाने के वो बल्लेबाज हैं जो अपने दौर में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट पर राज किया करते थे। विव रिचर्ड्स जहां अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी के लिए जाने जाते थे, वहीं जावेद मियांदाद ने 70’s और 80’s के जमाने में कई रिकॉर्ड्स बनाए। विव रिचर्ड्स तो उस जमाने में भी 250 से ज्यादा छक्के लगा चुके हैं, जब छक्के लगाना महाभारत हुआ करती थी। रिचर्ड्स ने 349 इनिंग्स में 15,261 रन बनाए हैं। 35 शतक और 90 अर्धशतक बनाए हैं। 291 उनका हाईएस्ट स्कोर है। वहीं जावेद मियांदाद ने 407 इनिंग्स में 16,213 रन बनाए हैं। 31 शतक और 93 अर्धशतक बनाए हैं। 280 उनका हाईएस्ट स्कोर है।
No. 5 Brian Lara

पांचवे नंबर पर वेस्ट इंडीज के वो महान बल्लेबाज हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 400 रन बनाकर एक ऐसा वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया जिसे आज तक कोई नहीं तोड़ पाया है। इतना ही नहीं, ब्रायन लारा ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में भी 501 रन बनाए हैं जिसे भी आज तक कोई नहीं तोड़ पाया है। आज के जिन क्रिकेटरों के लिए प्रिंस जैसे नामों का इस्तेमाल किया जाता है वो सबसे पहले ब्रायन लारा को कहा गया था। वो क्रिकेट के सबसे पहले प्रिंस थे। लारा ने 521 इनिंग्स में 22,358 रन बनाए हैं। 53 शतक और 111 अर्धशतक बनाए हैं। 400 उनका हाईएस्ट स्कोर है।
No. 4 Ricky Ponting

चौथे नंबर पर आता है उस बल्लेबाज का जो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का सबसे सफल कप्तान भी है। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पॉन्टिंग ने जितने रिकॉर्ड बतौर कप्तान बनाए हैं, उतने ही रिकॉर्ड बल्लेबाज के तौर पर भी बनाए हैं। पॉन्टिंग दुनिया के एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जो 100 जीते हुए टेस्ट मैच खेल चुके हैं और एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जो सबसे ज्यादा 262 जीते हुए वनडे मैच खेल चुके हैं। पॉन्टिंग ने 668 इनिंग्स में 27,483 रन बनाए हैं। 71 शतक और 146 अर्धशतक बनाए हैं। 257 उनका हाईएस्ट स्कोर है।
No. 3 Virat Kohli

भारतीय इतिहास के तीसरे सबसे महान बल्लेबाज माना जा रहे हैं विराट कोहली को। विराट इस लिस्ट में एकमात्र ऐसे बल्लेबाज हैं जो 2024 के बाद तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलते रहेंगे। उनका करियर अभी खत्म नहीं हुआ है और वो महान बल्लेबाजों की लिस्ट में आ चुके हैं। कोहली मौजूदा समय में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले, सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले, सबसे ज्यादा पैशनेट और सबसे ज्यादा फिट क्रिकेटर हैं। कोहली एक दशक में 20 हजार रन बनाने वाले एकमात्र बल्लेबाज हैं। वो वनडे, टेस्ट और टी-20 में पहली रैंक हासिल करने वाले एकमात्र भारतीय बल्लेबाज भी हैं। विराट कोहली अभी तक 591 से ज्यादा इनिंग्स खेल चुके हैं, जिसमें अभी तक 26,942 से ज्यादा रन बना चुके हैं। 80 शतक और 140 अर्धशतक बना चुके हैं। 254 रन फिलहाल उनका हाईएस्ट स्कोर है।
No. 2 Sachin Tendulkar

दूसरे नंबर पर वो नाम आता है जिसे भारत में क्रिकेट का भगवान भी कहते हैं। सबके बचपन और जवानी से जुड़े महान सचिन रमेश तेंदुलकर का क्रिकेट करियर विशाल काय कीर्तिमानों से भरा पड़ा है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले, सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले, सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले और 4000 से भी ज्यादा चौके मारने वाले वो एकमात्र खिलाड़ी हैं। सबसे ज्यादा बार मैन ऑफ द मैच बनने का रिकॉर्ड भी सचिन के पास है। सचिन ने 24 साल से भी ज्यादा वक्त तक क्रिकेट खेला है जो अपने आप में ही एक अलग रिकॉर्ड है। सचिन ने 782 इनिंग्स में सबसे ज्यादा 34,357 रन बनाए हैं, जिसमें सबसे ज्यादा 100 शतक और 164 अर्धशतक शामिल हैं। 248 उनका हाईएस्ट स्कोर है। सचिन की जगह वैसे पहले नंबर पर होनी थी, लेकिन जिस खिलाड़ी को पहले नंबर पर जगह मिली है वो क्रिकेट की पहली पीढ़ियों में से आते हैं और उन्हें देखकर ही सभी ने क्रिकेट खेलना सीखा। सचिन के आंकड़े और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनका अमूल्य योगदान उन्हें सबसे महान खिलाड़ी बनाता है। लेकिन सचिन भी मानेंगे कि सर डॉन ब्रैडमैन से ऊपर कोई नहीं हो सकता।
No. 1 Don Bradman

ऑस्ट्रेलिया के सर डॉनल्ड ब्रैडमैन क्रिकेट जगत के सबसे महानतम बल्लेबाज माने जाते हैं। उनका बैटिंग एवरेज ही उन्हें लेजेंड से भी लेजेंड बनाता है। अपनी आखिरी मैच में जीरो की जगह उन्होंने अगर 4 रन भी बनाए होते तो उनका एवरेज 100% का होना था। लेकिन जिस एवरेज के साथ उन्होंने अपना क्रिकेट करियर खत्म किया, यानी कि 99.94%, इसके बराबर पहुंचना भी किसी के लिए असंभव जैसा है। सर डॉन ऑस्ट्रेलिया के पहले सेलिब्रिटी माने जाते हैं। वो एक तरह की रन मशीन थे। उन्हें रन बनाने से रोकने के लिए दूसरी टीम बॉडीलाइन tactics का इस्तेमाल करती थी। मतलब सारी बॉल तेजी से शरीर पर डालकर बल्लेबाज को परेशान और चोटिल करना। 1932-33 की एशेज सीरीज में इंग्लैंड ने सर डॉन ब्रैडमैन को रन बनाने से रोकने के लिए ये तरकीब अपनाई थी। सर डॉन ब्रैडमैन के बाद आज तक दूसरा कोई ऐसा खिलाड़ी नहीं हुआ जिससे गेंदबाज इतना डरा करते हैं।