थराली आपदा: सीएम धामी ने किया हवाई सर्वे, प्रभावितों से मिले और दिलाया हरसंभव मदद का भरोसा
चमोली (थराली): उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रविवार को आपदाग्रस्त थराली क्षेत्र पहुंचे। उन्होंने हेलीकॉप्टर से हवाई सर्वे कर हालात का जायजा लिया और फिर कार से राहत शिविर पहुंचे, जहां उन्होंने आपदा पीड़ितों से मुलाकात कर उनका दुख साझा किया।
आपदा पीड़ितों से मुलाकात
सीएम धामी ने थराली आपदा में प्रभावित लोगों से बातचीत की और आश्वासन दिया कि सरकार हर पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि राहत और बचाव कार्यों के लिए एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और आईटीबीपी की टीमें लगातार काम कर रही हैं।
पुलिस और प्रशासन की तत्परता
22 अगस्त की रात हुई अतिवृष्टि के बाद थराली क्षेत्र में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया था। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय पुलिस ने रात में ही लोगों को सतर्क कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया। पुलिस अधीक्षक चमोली सर्वेश पंवार ने मौके पर राहत कार्यों की कमान संभाली। जिला प्रशासन की टीम भी सुबह तक सक्रिय हो गई और चेपड़ों गांव में हेलीपैड बनाकर घायलों को एयरलिफ्ट कर एम्स ऋषिकेश भेजा गया।
5 लाख मुआवजे का ऐलान
सीएम धामी ने आपदा परिचालन केंद्र में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने घोषणा की कि थराली और प्रदेश के अन्य आपदाग्रस्त क्षेत्रों में जिनके मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं, उन्हें 5 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा।