टिहरी गढ़वाल: मेडिकल स्टोरों पर औषधि विभाग और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई, नकली दवाओं पर लगी रोक
🚨 मेडिकल स्टोर संचालकों में हड़कंप: औषधि विभाग और पुलिस की ताबड़तोड़ छापेमारी!
जनपद टिहरी गढ़वाल में मुनि की रेती और नई टिहरी क्षेत्रों में औषधि विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने मेडिकल स्टोरों पर आकस्मिक छापेमारी की। इस अभियान में कई दुकानों पर गंभीर अनियमितताएं पाई गईं, जिसके बाद दवाओं के क्रय-विक्रय पर अग्रिम आदेश तक रोक लगा दी गई है।
यह कार्रवाई मुख्यमंत्री उत्तराखंड शासन के निर्देशों के तहत की गई, जिसमें प्रदेशभर में नकली दवाओं और मादक पदार्थों की अवैध बिक्री रोकने के लिए विशेष अभियान चलाने का आह्वान किया गया था। 10 सितंबर 2025 की शाम को जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, टिहरी गढ़वाल के आदेश पर अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन और क्षेत्राधिकारी टिहरी व नरेंद्रनगर के पर्यवेक्षण में यह कार्रवाई शुरू की गई।

छापेमारी में सामने आई अनियमितताएं
- मेडिकल स्टोरों पर दवाओं की बिक्री में नियमों की अनदेखी और मानकों का उल्लंघन पाया गया।
- औषधि निरीक्षक ने संचालकों को कड़ी चेतावनी दी और दवाओं के क्रय-विक्रय पर तत्काल रोक लगाते हुए मानकों का पालन करने का आदेश दिया।
क्रय-विक्रय पर रोक लगे मेडिकल स्टोर
- सेमवाल मेडिकल स्टोर, ढालवाला
- ओम मेडिकल स्टोर, ढालवाला
- हरि मेडिकल स्टोर, शीशमझाड़ी
- श्री कृष्णा मेडिकल स्टोर, शीशमझाड़ी
- पुण्डीर मेडिकल स्टोर, कैलाश गेट
छापेमारी टीम
- प्रभारी निरीक्षक मुनि की रेती: प्रदीप चौहान
- वरिष्ठ औषधि निरीक्षक: चंद्रप्रकाश नेगी
- औषधि निरीक्षक: ऋषभ धामा
- उप निरीक्षक: योगेश पाण्डेय, आशीष शर्मा, प्रदीप रावत, राजेंद्र रावत, प्रवीण रावत
- हेड कांस्टेबल: संदीप
- महिला कांस्टेबल: अक्षी सैनी
