10 दिन बाद खुला टनकपुर-चंपावत राष्ट्रीय राजमार्ग, स्वाला डेंजर जोन से फिलहाल सिर्फ छोटे वाहन गुजर सकेंगे
चंपावत: भारी मलबे और भूस्खलन के कारण बीते 29 अगस्त से बंद पड़ा टनकपुर-चंपावत राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-09) आखिरकार रविवार को 10 दिन बाद खुल गया। हालांकि, स्वाला डेंजर जोन की नाजुक स्थिति को देखते हुए अभी सिर्फ चंपावत से टनकपुर जाने वाले छोटे वाहनों को ही सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक आवाजाही की अनुमति दी गई है।
बड़े वाहनों पर रोक बरकरार
मार्ग पर कीचड़ और मलबा अब भी चुनौती बना हुआ है। यही कारण है कि बड़े वाहनों और टनकपुर से चंपावत आने वाले वाहनों को फिलहाल स्वाला से गुजरने की अनुमति नहीं दी गई है। टनकपुर से आने वाले वाहन ललवापानी और सुखीढांक वैकल्पिक मार्ग से ही चंपावत पहुंच पाएंगे।
पुलिस अधीक्षक ने किया निरीक्षण
जिले के पुलिस अधीक्षक अजय गणपति ने स्वाला डेंजर जोन का निरीक्षण किया और सुरक्षा के मद्देनज़र यातायात संबंधी दिशा-निर्देश जारी किए। फिलहाल यह मार्ग वन-वे व्यवस्था के तहत खोला गया है, यानी चंपावत से टनकपुर की ओर जाने वाले छोटे वाहन ही गुजर सकेंगे।
पिछले साल 22 दिन रहा था बंद
टनकपुर-चंपावत राष्ट्रीय राजमार्ग को पहाड़ की लाइफलाइन कहा जाता है। पिछले साल भी स्वाला क्षेत्र में पहाड़ी दरकने से यह मार्ग करीब 22 दिन तक बंद रहा था। इस बार 10 दिनों तक बंद रहने से लोगों को भारी दिक्कतें झेलनी पड़ीं।
उम्मीद बाकी
हालांकि मार्ग छोटे वाहनों के लिए खुल गया है, लेकिन स्वाला डेंजर जोन की दुश्वारियां अभी खत्म नहीं हुई हैं। प्रशासन और राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग मार्ग की स्थिति सुधारने में जुटा है और जल्द ही बड़े वाहनों की आवाजाही शुरू होने की उम्मीद है।