उत्तराखंड प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक: हो सकता है बजट सत्र को लेकर निर्णय
प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक 14 फरवरी को होने जा रही है, जिसमें बजट सत्र को लेकर निर्णय लिया जाएगा। बजट सत्र की तारीख और स्थान जल्द ही तय किए जाएंगे। दूसरी ओर, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा है कि बजट सत्र का आयोजन ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में हो या देहरादून में, यह प्रदेश सरकार के हाथ में है।
अब तक बजट सत्र को लेकर विपक्ष के साथ कोई चर्चा नहीं हुई है। रविवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में हुई बातचीत में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा है कि बजट सत्र को लेकर वार्ता जारी है, लेकिन सरकार ने अभी तक तिथि निर्धारित नहीं की है।
विपक्ष के साथ बातचीत नहीं होने पर आर्य ने कहा, “बजट सत्र कहां कराया जाए, यह सरकार के फैसले पर निर्भर करता है।” उन्होंने भी बताया कि बर्फबारी और बारिश को देखते हुए विधायकों की भी इच्छा है कि सत्र देहरादून में ही हो, लेकिन इस बारे में सरकार ने अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया है।
आर्य ने कहा कि बजट सत्र के लिए विधायकों को प्रश्न प्रस्तुत करने के लिए पर्याप्त समय दिया जाना चाहिए, ताकि पक्ष-विपक्ष के विधायक सदन में अपने क्षेत्र के मुद्दों पर चर्चा कर सकें। उन्होंने कहा कि सत्र की अवधि बढ़ानी चाहिए ताकि बजट पास कराने का मकसद नहीं हो, बल्कि सभी मुद्दों पर विचार किया जा सके।